22 October 2015

निर्जला एकादशी के मौके पर लडभड़ोल बाजार में जगह-जगह लगाई गई छबीलें

लडभड़ोल : निर्जला एकादशी पर नागेश्वर युवक मंडल ने लडभड़ोल बाजार में छबील लगाई। इसका शुभारंभ समाजसेवी व उद्योगपति प्रकाश राणा ने किया। नागेश्वर युवक मंडल के प्रधान चंदन हिमाचली व अन्य युवाओं ने समाजसेवी प्रकाश राणा का स्वागत किया।

बस स्टेंड के पास लगाया स्टाल
नागेश्वर युवक मंडल ने लडभड़ोल के बस स्टेंड के पास स्टाल लगाकर शीतपेय पिलाया गया। जिसमें युवक मंडल की पूरी टीम ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आसपास वाले दुकानदारों में भी अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर युवक मंडल सदस्य संजीव शर्मा, पार्थ शर्मा, सोनू, आशीष शर्मा, आदित्या शर्मा, मनु शर्मा, प्रतिश, लकी कुमार, अशोक सोनी व महेश मौजूद रहे।

महिला, बच्चे, पुरुषों ने लिया मीठे पानी का आनंद
वहीं लडभड़ोल बस स्टैंड के पास गली में देविंदर सोनी ने भी निर्जला एकादशी के मौके पर छबील लगाकर लोगों की मीठा पेय पिलाया। इस अवसर पर लडभड़ोल बाजार में दूर-दूर गांव से आने वाले महिला, बच्चे, पुरुषों ने मीठे पानी का आनंद लिया। इस मौके पर देविंदर सोनी, अमन शर्मा सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

देखें तस्वीरें :


बस स्टैंड के पास लगाई गयी छबील
नागेश्वर युवक मंडल द्वारा लगाई गयी छबील




loading...
Post a Comment Using Facebook