लडभड़ोल : लडभड़ोल सराफा यूनियन ने केंद्र सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के टीसीएस व एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने पर रोष व्यक्त करते हुए सराफा कारोबारियों ने आज लडभड़ोल बाजार में विरोध रैली निकाली।
इस रैली में क्षेत्र के सराफा कारोबारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। लडभड़ोल सराफा एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र सोनी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा की गई बढ़ोतरी अन्याय है।
उनके अनुसार इससे लोगों को जहाँ सोना लेने में परेशानी आएगी। वहीं सराफा कारोबारियों को भी काम करना मुश्किल हो जायेगा। ये हड़ताल 17 मार्च तक चलेगी। पिछले छह दिनों से सराफा दुकानें बंद हैं।
सराफा कारोबारी विनोद सोनी व अशोक सोनी ने बताया कि 17 मार्च को सराफा व्यापारियों ने भारत बंद का आह्वान किया है साथ ही वे इस दिन दिल्ली के रामलीला मैदान में इकट्ठा होकर इस अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाएंगे।
Posted by Amit Barwal
22 October 2015
लडभड़ोल में पिछले 6 दिनों से जेवेलरी दुकाने बंद, केंद्र सरकार के टीसीएस व एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने पर रोष |
loading...
Post a Comment Using Facebook