जोगिन्दरनगर : विधायक गुलाब सिंह ठाकुर ने कहा है कि धर्मशाला क्रिकेट स्डेडियम में भारत व पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप क्रिकेट मैच होना देश व प्रदेश के लिए गर्व की बात है। इन मैच के आयोजन के लिए अब केंद्र सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से अर्द्धसैनिक बल भी तैनात करने पर सहमति जताई है।
कुछ लोग इन मैचों को लेकर राजनीति करने में लगे है और प्रदेश के शांतिप्रिय व सुरक्षित माहौल को अपने आप ही खराब करने पर आमादा है। वह चौंतड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठक के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जनता देश के लिए शहीद हुए हर शहीद को सलाम और नमन करती है। खेलों को राजनीतिक साजिशों से दूर रखा जाना चाहिए और अब तो प्रदेश सरकार ने भी अपनी सहमति इन मैच के आयोजन के लिए जता दी है लेकिन कुछ लोग इसमें रोड़ा अटकाने में लगे हैं।
ऐसी घटनाएं भविष्य में होने वाले आयोजनों की मेजबानी छीन सकती है।
Posted by Amit Barwal
22 October 2015
भारत व पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप क्रिकेट मैच होना देश व प्रदेश के लिए गर्व की बात : गुलाब सिंह
loading...
Post a Comment Using Facebook