22 October 2015

अपनी माँ को दसवीं कक्षा में पास होने की खुशखबरी नहीं दे पाया बीरु गांव का इक़बाल खान

लडभड़ोल : भाग्य की बिडम्बना देखिये जो माँ पूरा वर्ष अपने बेटे की दसवीं की परीक्षा के लिए चिंतित रही, उसके लिए दिन रात एक करती रही आज उसके परिणाम को सुनने के लिए जीवित नहीं रहीl हाल ही में सरकाघाट के समीप ब्रांग पुल के पास जो बड़ी दुर्घटना हुई थी जिसमें लड़भड़ोल के बीरू गावं के 5 लोगों की मोत हो गई थी उसमें से एक इक़बाल खान की माँ यास्मीन बीबी भी थीl

माँ को अंतिम विदाई देते समय आया रिजल्ट
इक़बाल खान की माँ यास्मीन बीबी की मोत भी सोमवार को इस दुर्घटना मे हो गई थीl मंगलवार के दिन जब दसवीं का परिणाम आया तो उस समय इक़बाल अपनी माँ को अंतिम विदाई दे रहा थाl जो परिवार इक़बाल की दसवीं की परीक्षा मे पास होने पर जश्न की आस लगाये बेठा था, आज परिवार मे हुई इतनी सारी मोतों पर गमगीन है। इक़बाल के पिता मोहम्मद हलिफ के हाथ जहाँ बेटे के पास होने की खुशखबरी थी वहीं इस खुशखबरी पर सबसे ज़्यादा खुश होने वाली उनकी पत्नी यास्मीन उन्हें अलविदा कह चुकी थीl

बहन भी खुश लेकिन माँ को खोने का गम बहुत ज्यादा
इक़बाल की बहन जावेदा जो नोंवी कक्षा की छात्रा है भी भाई की कामयाबी से खुश है लेकिन मन मे रंज है की माँ ये खुशखबरी नहीं सुन सकीl इक़बाल लड़ भड़ोल के भारती ज्ञान पीठ स्कूल का छात्र हैl स्कूल भी इस घटना से आहत हैl स्कूल मे भी बच्चों ने इस दुर्घटना मे मारे गये सभी लोगों के लिए मोन रखकर उन्हें श्रधांजलि दी थीl

बेटे ने परीक्षा पास कर माँ की अंतिम इच्छा को किया पूरा
स्कूल प्रधानाचार्य मोनिका शर्मा ने कहा की इक़बाल की माता बहुत अच्छी अभिवावक थीl वे अपने बच्चों की प्रति सजग थीl उनके निधन से स्कूल प्रबन्धन भी दुखी है लेकिन ख़ुशी इस बात की है की जिस बेटे के लिए वे इतनी चिंतित रही थी आखिर उस बेटे ने परीक्षा पास कर माँ की अंतिम इच्छा को पूरा किया हैl उनकी भगवान से प्रार्थना है की आगे चल कर यास्मीन बीबी के दोनों बच्चे खूब तरक्की कर उनका और परिवार का नाम रोशन करेंl





loading...
Post a Comment Using Facebook