लडभड़ोल : कानूनी तौर पर तो सार्वजनिक संपति पर बिना इजाजत से छेड़छाड़ या पोस्टर चिपकाना कानूनी जुर्म है। मगर धरातल पर इसकी सच्चाई कुछ और ही बयां करती है। लडभड़ोल से बैजनाथ वाया पंडोल रोड पर कलेहड़ू नाले के पास बसालन गांव की तरफ दिशा दर्शाने वाले साइन बोर्ड प्रचार पोस्टर चिपका दिए गए है। इससे न सिर्फ लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि साइन बोर्ड लगाने का उद्देश्य भी व्यर्थ हो गया है। जगह-जगह लगे पोस्टर लडभड़ोल की सुंदरता पर ग्रहण लगा रहे हैं।
बाहरी आदमी जब भी किसी दूसरे गांव या पंचायत में जाता है तो यह साइन बोर्ड ही उसकी राह आसान करने में मददगार करता हैं। यह साइन बोर्ड सड़क से गुजरने वाले लोगों को बैजनाथ जाने के लिए है वाया बसालन,जलाड़, लाहला व तनहोटू की तरफ सड़क को दर्शाता है। इसी बोर्ड से पता चलता है की कौन सा गांव किस दिशा में है। सिर्फ यहां ही नहीं बल्कि कई जगह ऐसे पोस्टर चिपका दिए गए है। कहीं न कहीं ऐसे पोस्टर अब आम आदमी के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं हैं।
इन पोस्टरों को इस तरह के रसायनों से चिपकाया जाता है जिससे सुचना बोर्डों पर लिखे हुए दिशानिर्देश खराब हो जाते हैं। कई बार तो इससे उस पर लिखा संदेश भी पढ़ना मुश्किल हो जाता है। कुछ महीनो में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव आने वाले है। चुनाव आते ही अब इस प्रकार के पोस्टरों की भरमार होने लगेगी। पूरे लडभड़ोल को पोस्टरों और बैनरों से ढक दिया जायेगा। सड़क के किनारे-किनारे बिजली के खम्बों, साइन बोर्डों पर पर पोस्टर चस्पा कर दिए जायेंगे। कई जगह पर काली स्याही, नीली स्याही और हरे रंग में जगह-जगह नारे लिख दिए जायेंगे।
लडभड़ोल वासियों के लिए दुर्भाग्य की बात है कि यहां नियम तोड़ने की खुली छूट है। इस प्रकार के विज्ञापनों को लेकर लडभड़ोल प्रशासन को सख्त होना चाहिए ताकि सड़कों और गांवों की दिशा व दूरी दर्शाने वाले साइन बोर्ड लोगों के लिए मददगार हो सकें।
इस खबर को पोस्ट करने के बाद हमे कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं मिली जैसी हमे ज़रा भी उम्मीद नहीं थी। अब इन्हे कौन समझाए की हमने सिर्फ वो दिखाया जो हमे गलत लगा। इसमें किसी का विरोध करने वाली बात कहीं नहीं है। बजाय दूसरों को बोलने के अपनी गलती मान लेनी चाहिए। यह जिसने भी किया है गलत किया है।
देखें कुछ तीखी प्रतिक्रियाएं :
22 October 2015
लडभड़ोल से बैजनाथ वाया पंडोल रोड पर दिशा दर्शाने वाले साइन बोर्डों पर चिपका दिए पोस्टर
loading...
Post a Comment Using Facebook