लडभड़ोल : प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में 2 मई से 5 मई तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा भांग के समूल नाश के लिए छेड़े गए अभियान के तहत मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजालग में भी सहयोग किया गया। जिसमे विद्यार्थियों ने अध्यापकों के सहयोग से नशा निवारण तथा स्वच्छता अभियान की रैली निकाली ।
स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ
शुभारंभ में स्कूल की प्रार्थना सभा में प्रक्क्ता संजय कुमार ने बच्चों को नशा निवारण और नशे से होने वाली हानियोँ के बारे मे बताया गया। फिर स्कूल के प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने विद्यार्थियों को हर प्रकार के नशे से दूर रहने सलाह दी। इसके बाद उन्होंने स्कूली बच्चों को नशे न करने की शपथ भी दिलाई।
नारे लगाते हुए निकाली रैली
फिर वरिष्ठ अध्यापक जनक सिंह ने नशा मुक्ति रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में छात्र-छात्राओं ने स्कूल से चलौटी गांव तक नारे लगाते हुए लोगों को नशे से होने वाली बुराइयों से अवगत कराया।
समस्त अध्यापकों व स्थानीय लोगों ने दिया सराहनीय योगदान
उसके बाद स्कूली बच्चों ने चलौटी, पंजालग, घुरस के आस-पास व रास्तों में उगी भांग को जड़ से उखाड़ फेंका। छात्र-छात्राओं को भांग उखाड़ते देख कई स्थानीय लोग भी इस अभियान में शामिल हो गये। इस कार्य मे छात्र-छात्रों के साथ-साथ समस्त अध्यापकों व स्थानीय लोगों ने सराहनीय योगदान दिया।
ली बच्चों को नशे न करने की शपथ दिलाते प्रधानाचार्य
भांग उखाड़ते हुए छात्र
भांग उखाड़ते हुए छात्र-छात्राऐं
भांग उखाड़ने के बाद नष्ट करते हुए छात्र
Post a Comment Using Facebook