लडभड़ोल : बनान्दर मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों ने बनान्दर से ताल्लुक रखने वाले उभरती गायिका तन्वी ठाकुर ने सुरीली आवाज में अनेक गाने सुनाकर खूब वाह वाही लुटी। तन्वी ठाकुर ने जहां कार्यक्रम का आगाज गणेश स्तुति से किया वहीं उन्होंने संध्या में कई पहाड़ी गीतों को पेश किया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
तन्वी ठाकुर ने जहां तरानों की झड़ी लगाते हुए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया, वहीं जिला परिषद् संजीव् शर्मा ने पंजाबी गानों की दिलकश प्रस्तुतियों से धमाल मचाई। समां कुछ ऐसा बंधा कि वहां एकत्रित लोग और दूर दूर से आये युवक भी खुद को झूमने से रोक नहीं पाए।
इससे पहले आज बनान्दर में हवन करके मेले का शुभारम्भ किया गया| पहले दिन लडभड़ोल तहसील की अंडर 19 खिलाड़ियों के लिए वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसे विभिन टीमों ने हिस्सा लिया। हालाँकि पहले दिन मेले में लोगों की भीड़ नहीं नहीं देखी गयी।
तकनीकी कारणों से रिकॉर्ड की गयी वीडियो की आवाज सही रिकॉर्ड नही हुई है
देखें वीडियो :
22 October 2015
बनान्दर मेले की सांस्कृतिक संध्या में उभरती गायिका तन्वी ठाकुर ने मचाया धमाल, देखें वीडियो
loading...
Post a Comment Using Facebook