22 October 2015

शादियों में शराब बन्द करने को लेकर किये गए सर्वे का रिजल्ट पढ़कर फूट-फूट कर रोयेंगे शराबी

लडभड़ोल : लगभग 35 हज़ार की आबादी वाली लडभड़ोल तहसील जिला मंडी की सबसे ज्यादा साक्षर तहसीलो में शामिल है। अपने मंदिरों की खूबसूरती व उनकी धार्मिक मान्यता के लिए मशह्र्र लडभड़ोल तहसील में हाल ही के कुछ वर्षों में विवाह-शादियो व अन्य कार्यक्रमों में शराब पीकर ऐसी असामाजिक व अपराधिक घटनाओ को अंजाम दे दिया गया जिनके घाव ताउम्र नही भरे जा सकते।

शराब का प्रकोप
शराब की बुराई जगजाहिर है। हर साल लाखों घर सिर्फ शराब के कारण बर्बाद हो जाते हैं। कई अपराध शराब के कारण होते हैं। शराबी की आत्मा इस कदर भ्रष्ट हो जाती है कि कोई व्यक्ति शराब के नशे में अपनी माँ, अपनी पत्नी, पडोसी या अन्य किसी की भी बेरहमी से हत्या कर सकता है। लडभड़ोल तहसील में भी शराब का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

शादियों में अत्यधिक परोसी जाती है शराब
व्यक्तिगत अनुभव से हम जानते है कि लडभड़ोल तहसील के कई गांवों में विवाह-शादियों में अत्यधिक शराब परोसी जाती है जिससे कारण अपनी-सुध-बुध खो चुके शराबियों द्वारा दर्दनाक लड़ाई-झगड़ों को अंजाम दे दिया जाता है। कई बार इन झगड़ों के कारण कई महिलायें उम्र से पहले ही विधवा हो जाती हैं। उन्हें भरी जवानी में ही उनका पति छोटे-छोटे बच्चों के साथ छोड़ जाता है। उनका पूरा परिवार आर्थिक रूप से कंगाल हो चुका होता है। विवाह-शादियों में अत्यधिक शराब परोसने की इस समस्या के कारण लडभड़ोल तहसील में अनेक बड़ी-बड़ी घटनाये हुई है। आज भी लडभड़ोल तहसील के किसी न किसी हिस्से में शराब पीकर छोटे -मोटे लड़ाई झगड़े होते रहते हैं।

क्या है लोगों की सोच
लडभड़ोल तहसील में होने वाले विवाह शादियों में शराब बंदी जरुरी है या नहीं इस पर किये गए सर्वे का रिजल्ट बताने से पहले यहाँ के लोगों की सोच पर आपका ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। लडभड़ोल के लोगों की एक सोच यह भी है की शादी में शराब और कान फोडू डीजे न हो तो लोग उसे शादी की बजाय तेहरवी बताने लग जाते है जो की बिलकुल गलत है।

लडभड़ोल.कॉम ने किया सर्वे
लडभड़ोल तहसील में विवाह-शादियों में परोसे जाने वाले शराब को बन्द करने के लिए हमने लडभड़ोल.कॉम के माध्यम से एक ऑनलाइन सर्वे शुरू किया था। इस सर्वे में हमने लोगों से पूछा था की क्या लडभड़ोल तहसील की सभी पंचायतों के विवाह-शादियों में शराब परोसने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए..?

इस सर्वे का जबाब देने के लिए लोगों को तीन विकल्प दिए गए थे :
पहला – हाँ
दूसरा – नहीँ
तीसरा – पता नहीँ


सर्वे का रिसल्ट
इस सर्वे में पुरे लडभड़ोल तहसील से 1200 से अधिक लोगों की प्रतिक्रियाएं हमारे पास आयी है, नतीजे बेहद चौकाने वाले हैं। लडभड़ोल.कॉम के इस सर्वे में 81 फीसदी जनता ने माना की लडभड़ोल तहसील में विवाह शादियों में परोसे जाने वाले शराब को पूर्ण रूप से बन्द कर देना चाहिए। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि सिर्फ 16 फीसदी लोग ही शराब परोसने की परम्परा को जारी रखना चाहते है। ज़बकि 3 फीसदी लोग ऐसे है जिहोंने कहा की हमे नहीँ पता की इस बारे में क्या करना चाहिए।


बन्द करनी होंगी कुरीतियां
देश का विकास तभी संभव है जब किसी समाज का विकास हो। और यह विकास तभी संभव है जब कुरीतियों को दृर करने के लिए सभी लोग सहमत हो। आने वाली पीढ़ी का स्वास्थ्य ही लड़भड़ोल के निर्माण में सहायक है अत: शराबबदी जैसे मुद्दे पर पूरी तहसील के लोगों का दृष्टिगत होकर सोचा जाना आवश्यक है । हमारी सस्कृति को हमलों से बचाने के लिए भी जरूरी है कि शराबबंदी जैसे कवच से लड़भड़ोल की रक्षा की जाए, क्योंकि यह माना ही जा चुका है कि शराब ही हर गलत कार्य की जननी है।





loading...
Post a Comment Using Facebook