22 October 2015

पर्यटन निदेशक ठाकुर प्रेम नाथ ने उटपुर पंचायत से की जनजागरण अभियान की शुरुआत

लडभड़ोल : पर्यटन निदेशक हिमाचल प्रदेश ठाकुर प्रेम नाथ ने जनजागरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत वीरवार से उटपुर पंचायत से की। यहां पहुंचने पर उटपुर पंचायत प्रधान चंद्रेश कुमारी सहित पंचायत वासियों ने उनका स्वागत किया।

ठाकुर प्रेमनाथ ने लोगों की समस्याएं सुनी और प्रदेश की सवा चार साल की उपलब्धियों से जनता को अवगत करवाया। उन्होंने लोगों में बुकलेट व कलेंडर भी वितरित किए।

इसके बाद निर्माणाधीन सांढ़ा पुल व जमथला-बल्ह का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर बाबू राम, जगदीश चंद, अमिचंद, प्रकाश चंद, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।





loading...
Post a Comment Using Facebook