लडभड़ोल : लडभड़ोल तहसील के लोगों को संधोल क्षेत्र में जाने के लिए पेश आने वाली कठिनाई से जल्दी ही मुक्ति मिलने वाली है लडभड़ोल तहसील के सांढापत्तन में बनने वाले पुल का निर्माण कार्य आजकल युद्धस्तर पर चल रहा है। सांढापत्तन के छोर पर खुदाई पुरे होने के बाद सतह पर 3 फुट तक पिलर का निर्माण भी पूरा हो चुका है जबकि बेरी की तरफ से पिलर के लिए खुदाई का काम जोरों पर चल रहा है।
सांढापत्तन में ब्यास नदी को पार करने वाले इस पुल की कुल लंबाई 180 मीटर होगी। नाबार्ड के तहत करीब 23 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल का निर्माण कार्य तीन साल में पूरा होने की संभावना है।पुल के बनने से लडभड़ोल क्षेत्र व संधोल क्षेत्र के दर्जनों गांवों को सुविधा मिलेगी। बता दे की इस पुल का शिलान्यास विधायक ठाकुर गुलाब सिंह ने 3 सितम्बर 2012 की किया था।
ग्राम पंचायत ऊटपुर की प्रधान चन्द्रेश कुमारी ने बताया कि लडभड़ोल क्षेत्र से संधोल क्षेत्र से जोड़ने की एक महत्वकांक्षी परियोजना है। इससे दोनों क्षेत्रों के बीच में आपसी सहयोग मजबूत होगा।
विडियो देखें :
पुल का निर्माण कार्य
पुल का निर्माण कार्य 2
खुदाई करती जेसीबी
बेरी की तरफ से चल रही खुदाई का दृश्य
खुदाई का दृश्य
पुल का निर्माण कार्य
पिलर का कार्य
पुल का निर्माण कार्य
Post a Comment Using Facebook