22 October 2015

तेज बारिश व ओलावृष्टि से गुलज़ार हुआ लडभड़ोल, ठंड ने फिर से दी दस्तक

लडभड़ोल : लडभड़ोल व आसपास के क्षेत्रों में ठंड ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। मंगलवार शाम को ऊटपुर सहित भ्रां, घटोड़, सिमस, खद्दर व खुड्डी में शाम को लगभग 3 बजे झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गयी है। तेज बारिश व ओलावृष्टि से लडभड़ोल तहसील एक बार फिर से भयानक ठंड की चपेट में आ गयी है। मंगलवार शाम को तापमान गिरकर 6 डिग्री तक पहुंच गया है।

लडभड़ोल व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार रात से ही मौसम बिगड़ना शुरू हो गया था। कई स्थानों पर रात को भी बारिश होने की खबरें है। मंगलवार सुबह से ही पुरे लडभड़ोल क्षेत्र में हल्के बादल छाये थे और सुबह लगभग 9 बजे हल्की बूंदा-बांदी भी हुई। लेकिन शाम तक बादल घने हो गए और झमाझम बारिश व ओलावृष्टि के साथ बरसे।

कई गांव में बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और आलू की फसलें बर्बाद होने की जानकारी भी मिली है। सोमवार को लडभड़ोल व आसपास के क्षेत्रों में गर्मी का अहसास हो रहा था, लेकिन मंगलवार को मौसम का मिजाज बदलने से ठण्ड वापस लौट आई है।





loading...
Post a Comment Using Facebook