लडभड़ोल : रविवार को लडभड़ोल तहसील की ऊटपुर पंचायत में स्थित त्रिवेणी महादेव में मंदिर के पूर्व महंत स्वर्गीय स्वामी जयेन्द्र पूरी की मूर्ति स्थापित की गयी है। मूर्ति की स्थापना अमृतसर के रहने वाले एडवोकेट राकेश शर्मा द्वारा करवाई गयी है। मंदिर के पुजारी पंडित रमन शर्मा द्वारा में विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके स्वर्गीय स्वामी जयेन्द्र पूरी की मूर्ति की स्थापना की गई। मूर्ति की स्थापना के दौरान स्वामी जयेन्द्र पूरी के जयकारों से माहौल गूंज उठा। तत्पश्चात राकेश शर्मा द्वारा ही मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसका श्रद्घालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
एडवोकेट राकेश शर्मा स्वामी जयेन्द्र पूरी के व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित थे। स्वामी जयेन्द्र पूरी ने 21 जुलाई, 2012 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। त्रिवेणी महादेव मंदिर के उत्थान तथा प्रसिद्धि का सारा श्रेय स्वर्गीय स्वामी जयेन्द्र पूरी को ही जाता है। उनके प्रयासों से ही आज त्रिवेणी महादेव मंदिर विश्व के मानचित्र पर उभरा है।
त्रिवेणी महादेव मंदिर का इतिहास सदियों पुराना है। मंदिर मे मौजूद शिवलिंग स्वयं प्रकट हुआ है। प्राचीन मंदिर का अपना विशेष महत्त्व है। तैण, भ्रां, घटोड़, उटपुर, सांढा माकन, सिमस, बेरी, सरी और मोलग सहित अन्य गांवों के हजारों लोगों की सदियों से इस मंदिर के प्रति आस्था जुड़ी हुई है।
स्वामी जयेन्द्र पुरी की मूर्ति की स्थापना से सभी स्थानीय लोग खुश है। मूर्ति की स्थापना के समय मंदिर एडवोकेट राकेश शर्मा, ऊटपुर पंचायत के उप-प्रधान कल्याण सिंह, मंदिर कमेटी के प्रधान नरेंद्र सिंह, सचिव बिधि चंद और सदस्य दुर्गा दास, मेहर सिंह, कर्ण सिंह सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।
स्थापित की गयी स्वर्गीय स्वामी जयेन्द्र पूरी की प्रतिमा
प्रतिमा के साथ सामूहिक चित्र खिंचवाते हुए कमेटी के सदस्य
स्थापना के बाद भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते लोग
यह भंडार राकेश शर्मा द्वारा लगाया गया था
Post a Comment Using Facebook