22 October 2015

सिमसा माता मंदिर के स्वामित्य पर विवाद गहराया, राय वर्ग पर लगे बेहद गम्भीर आरोप

लडभड़ोल : लडभड़ोल के सिमस गाँव में स्थित प्रसिद्ध सिमसा माता मंदिर के स्वामित्य पर विवाद गहराता जा रहा है | मंदिर के स्वामित्व के लिए एक तरफ जहां ग्राम पंचायत सिमस, ग्राम सुधार सभा सिमस, युवक मंडल सिमस तथा दूसरी तरफ राय वर्ग के लोग आमने सामने आ गए है| मंदिर के स्वामित्य को लेकर यह विवाद अब DC मंडी कार्यलय तक पहुँच गया है| DC मंडी ने SDM जोगिंद्रनगर को इस बारे में जाँच करने के आदेश दे दिए है| SDM जोगिंद्रनगर जल्दी ही इस बारे में जांच करने के लिए सिमस गाँव का दौरा कर सकते है|

SDM के सिमस दौरे को लेकर ग्राम पंचायत सिमस, ग्राम सुधार सभा सिमस, युवक मंडल सिमस ने लडभड़ोल तहसील के सभी पंचायत प्रधानों को SDM के दौरे के समय सिमस गाँव में उपस्थित होने के लिए पत्र लिखकर आग्रह किया है| लडभड़ोल.कॉम के पास भी यह पत्र भेजा गया है जिसमे लडभड़ोल के लोगों से इस सम्बन्ध में सहयोग की अपील की है| लडभड़ोल .कॉम को मिले पत्र में ग्राम पंचायत सिमस, ग्राम सुधार सभा सिमस, युवक मंडल सिमस ने राय वर्ग के लोगों द्वारा चलाई जा रही वर्तमान मंदिर कमेटी पर सनसनीखेज व बेहद गम्भीर आरोप लगाए है| हालाँकि लडभड़ोल.कॉम किसी भी हाल में इन आरोपों के सच होने का दावा नही कर सकता|

पत्र में लडभड़ोल तहसील के पंचायत प्रधानों व जनता से की गई अपील :

"आप सभी जानते हैं कि हैं कि सिमस गाँव में शारदा माता का एक बहुत प्रसिद्ध मंदिर है आप यह सभी जानते हैं कि कितनी दूर दूर से श्रद्धालु भक्त यहां मां का दर्शन करने और उनका आशीर्वाद करने के लिए आया करते हैं| इस गांव में राजपूत वर्ग, हरिजन वर्ग और राय वर्ग के लोग रहते है| पहले इस मंदिर का संचालन प्रबंधन करने के लिए तीन वर्गों की सांझी कमेटी हुआ करती थी कुछ वर्ष पहले यह राय वर्ग के लोगों ने बड़ी चतुराई से दो वर्गों के सदस्य (राजपूत वर्ग व हरिजन वर्ग) को दरकिनार करके अपने वर्ग के सदस्यों की कमेटी बना ली| इस कमेटी ने मनमाने ढंग से मंदिर का संचालन और प्रबंधन शुरू कर दिया| कई वर्ष श्रद्धालु भक्तों ने उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को मंदिर की व्यवस्था और राय वर्ग द्वारा उनके साथ किए गए दुर्व्यवहार के बारे में शिकायत भी की| धीरे-धीरे श्रद्धालु भक्तों द्वारा ग्राम पंचायत सिमस, ग्राम सभा, युवक मंडल सिमस व सिमस गाँव की जनता को इस खराब व्यवस्था के बारे में मालूम हुआ तो सब ने मिलकर विचार विमर्श करके अध्ययन किया तो निम्नलिखित खामियां पाई गई जो हम आपकी सेवा में हम प्रस्तुत करना चाहते हैं|

(1) : पहले मंदिर का दान पत्र तहसीलदार की उपस्थिति में मंदिर के अंदर खोला जाता था और उसका रिकॉर्ड तहसीलदार के पास व मंदिर कमेटी के पास दोनों जगह रखा जाता था| परंतु अब दान पात्र यह लोग खुद ही खोल देते हैं और इसे मंदिर से दूर सामुदायिक भवन में खोलते हैं और दानपत्र से आए हुए धन को रिकॉर्ड भी नहीं होता| cctv भी बंद कर लेते हैं|

(2): मंदिर में चढ़ावे के रूप में बकरे और बकरियों का Auction पूरे गांव के सामने हुआ करता था परंतु आजकल राय वर्ग के लोग अपने समुदाय के लोगों के सामने ही करते हैं और बोली बोलने में भी खुद का हक़ समझते है|

(3) : श्रद्धालु मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से अभद्र व्यवहार मंदिर में सोने वाली महिलाओं से दुर्व्यवहार और उनसे मनमाने ढंग से पैसे मांगना व वसूलना|

(4) ₹10 का प्रसाद ₹150 में बेचना|

(5 ): मंदिर में चढ़ावे के रूप में नारियल, खील, पतीसे आदि को आपस में बांटने ओर उनकी वस्तुओं को अपने दुकान में रखकर श्रद्धालु भक्तों को बेच देना| इस प्रकार एक वस्तु कई बार बिक जाती है और कई बार मां को भी समर्पित हो जाती है|

(6) : मंदिर के चढ़ावे के रूप में सोने चांदी का ऑक्शन पहले तहसीलदार की उपस्थिति में हुआ करता था और अब भी इसका ऑप्शन भी यह लोग खुद ही कर लेते हैं

यह सब कमियां देख कर ग्राम पंचायत सिमस, ग्राम सुधार सभा सिमस, युवक मंडल सिमस और सिमस की जनता ने पुनः विचार विमर्श करके निर्णय लेकर 10 जुलाई 2016 को ग्राम पंचायत समिति प्रधान श्रीमती ताराबती जी की अध्यक्षता में फिर से पहले जैसी सांझी कमेटी का चयन किया जिसमें राजपूत वर्ग के 3 ,हरिजन वर्ग के दौ और राय वर्ग के दो सदस्य नियुक्त किए गए और इस समिति को sdm जोगिंदरनगर से पंजीकृत भी कर लिया गया|


पंजीकृत समिति ने इस राय वर्ग द्वारा अवैध तरीके से चलाई जा रही कमेटी के प्रधान श्री विनोद राय से चार्ज सौंपने के लिए आवेदन किया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया| और उन्होंने ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती तारावती जी और समिति के अन्य सदस्यों पर तरह तरह के आरोप लगाए|

ग्राम पंचायत के प्रधान, ग्राम सभा के प्रधान, समिति के सभी सदस्य डीसी मंडी से इस संबंध में मिली| DC मंडी ने SDM जोगिंद्रनगर को इस बारे में जाँच करने के आदेश दे दिए है| SDM जोगिंद्रनगर जांच करने के लिए सिमस आएंगे तो हम चाहते हैं कि आप सब प्रधान वह प्रधानों का सहयोग प्राप्त हो| SDM जोगिंद्रनगर के दौरे की दिनांक मालूम होने पर हम आपको जल्द सूचित करेंगे

अतः आप सभी से विनम्र निवेदन है कि आप अपने प्रधान के लेटर पैड में अपना सहयोग पत्र शीघ्र-अतिशीघ्र सौंपे और एसडीएम जोगिंदर नगर के दौरे के दौरान आपकी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें| ग्राम पंचायत सिमस, ग्राम सुधार सभा सिमस, युवक मंडल सिमस और सिमस गांव की जनता हमेशा आपके आभारी रहेंगे"

नोट : यह पत्र ग्राम पंचायत सिमस, ग्राम सुधार सभा सिमस, युवक मंडल सिमस की तरफ से पंचायत प्रधानों को भेजा गया है| इसमें लिखी गयी बातों के लिए हम जिम्मेवार नही है| किसी भी जानकारी के लिए 9817898761 पर संपर्क किया जा सकता है| नीचे दिए गए सर्वे में वोट करना न भूलें|





loading...
Post a Comment Using Facebook