लडभड़ोल: लांगणा पंचायत के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य न होने से नाराज लांगणा पंचायत के सभी वार्ड पंचों ने कल पंचायत की बैठक को बीच में छोड़कर वाकआउट कर दिया| प्रेस में दिए बयान में वार्ड पंचों ने आरोप लगाया है की बीते एक वर्ष में पंचायत में सिर्फ विधायक निधि और प्रत्येक वार्ड में भूमि सुधार का एक-एक कार्य ही करवा पाई है| सभी विकास कार्य ठप्प पड़े हुए है| यहाँ कोई विकास नही हो रहा है|
सभी वार्ड पंचों ने प्रशासन से मांग की है की वार्ड पंचों की हो रही अनदेखी और सभी वार्डों में विकास कार्यों के ठप्प पड़ने के कारणों की जांच की जाये|
इस बारे में जब लांगणा पंचायत के सेक्रेटरी सन्नी रावत से बात की गयी तो उन्होंने कहा पंचायत की कुछ कार्य प्रगति पर है और कुछ अन्य कार्यों के लिए ब्लॉक को प्रस्ताव भेज दिए गए है| कुछ कार्यों की स्वीकृति भी आ चुकी है और बजट के लिए ब्लॉक में आवेदन कर दिया है|
22 October 2015
लांगणा पंचायत के सभी वार्ड पंचों ने बैठक को बीच में छोड़कर किया वाकआउट
loading...
Post a Comment Using Facebook