22 October 2015

इस साल हुई भारी बरसात के कारण खस्ता हो गयी है लडभड़ोल की अधिकतर सड़के

लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र में बरसात से टूटी सड़कों से परेशान लोगों को राहत जब मिलेगी तब मिलेगी लेकिन लेकिन लोगों को रोज़ खतरे से गुज़रना पड़ रहा है | हालाँकि विभाग बरसात खत्म होते ही जल्दी से इन टूटी हुई सड़कों के मुरम्मत में जुट जायेगा जिससे लोगों की परेशानी का समाधान हो जायेगा |

लडभड़ोल लोक निर्माण के S.D.O प्यार चंद ने बताया की बसाही से कांढा तक सड़क को पक्का करने का कार्य किया जा रहा है | लडभड़ोल से नेरी सड़क की दशा भी बरसात खत्म होने के ठीक बाद सुधार दी जाएगी |

आपको बता दे की लडभड़ोल से नेरी सड़क की हालात बहुत खस्ता है | खद्दर से लेकर सनहाली तक कुछ महीने पहले तारकोल बिछाया गया है लेकिन बाकी सड़क हालत बहुत खराब है | सड़क पर जगह जगह गड्ढे पड़े हुए है जिससे वाहन चलाने वालों को तो खतरा होता ही लेकिन पैदल चलने वाले लोगों को भी पत्थर छिटकने का डर लगा रहता है | बारिश के कारण जब ये गड्ढे पानी से भर जाते है तो स्थिति और भयंकर हो जाती है | लडभड़ोल से ऊटपुर सड़क पर भी तैन के पास ल्हासे गिरते ही रहते है | बारिश के समय वहां से गुज़रना बहुत खतरनाक हो जाता है | इस बरसात में भी यह रोड कई बार ल्हासे गिरने से बन्द हो चुकी है |

लडभड़ोल की खराब सड़कों से ऊटपुर, लांगना,खड़ियार, तुलाह, खद्दर, सिमस, भड़ोल, कथौण-पंजालग, दलेड़, धार, खुड्डी व कोलंग व अन्य पंचायतों के लोग परेशान है |

लोगों का कहना है की सरकार का इस और कोई ध्यान नही है | लम्बे समय से इस सड़क की मुरम्मत नही की गयी है | यहाँ मंत्री केवल वोट मांगने आते है उसके बाद यहाँ के हालात की सुध तक नही लेते जिससे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है | पूरी सड़क की हालत बहुत खराब है | हालात ये है लडभड़ोल से नेरी तक सड़क कम और गड्ढे ज्यादा नज़र आते है |

वैसे अभी कुछ महीने पहले ही लडभड़ोल की बहुत सी सड़कों पर तारकोल बिछाया गया है लेकिन यह सड़कों के बीच-बीच में बिछाया गया है | नाकि पूरी सड़कों पर | जो भी हो लेकिन अब विभाग को जल्दी से जल्दी इन सभी सड़कों को दुरस्त करना होगा ताकि लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके |





loading...
Post a Comment Using Facebook