लडभड़ोल : खड़ीहार, त्रैम्बली और तुलाह पंचायत से बी.डी. सी. सदस्य रजनी ठाकुर ने त्रैम्बली और खड़ीहार पंचायतों में अध्यापकों के रिक्त चल रहे पदों को सरकार से जल्द भरने की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि त्रैम्बली उच्च पाठशाला में अध्यापकों की कमी के कारण बच्चों का भविष्य खतरे में है. स्कूल में बच्चों की संख्या 50 है. यह बहुत दुख की बात है कि बीच सत्र में अध्यापकों के 3 पद विज्ञान संकाय का 01 पद, कला संकाय का 1 पद तथा एक पद पीटीआई का खाली है. माननीय मुख्यमंत्री और विभाग के अधिकारीयों को पत्र लिख कर मांग की है और पंचायत से सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पास किया गया है कि इन पदों को तुरंत भरा जाए. यह विडंबना कि बात है कि खड़ीहार स्कूल की तरह बच्चों का पलायन हो रहा है अगर ऐसा ही रहा तो बहुत जल्द यह स्कूल बन्द हो जायेगा. अगर इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ तो आने वाले समय में बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो सकता है.
रजनी ठाकुर ने कहा कि वहीं दूसरी ओर पंचायत खड़ीहार ठारा के राजकीय उच्च पाठशाला में भी अध्यापकों की कमी के कारण बच्चों का भविष्य खतरे में है और स्कूल बन्द होने की कगार में है. बड़े दुर्भाग्य की बात है कि स्कूल में बच्चों की संख्या 15 से 20 के बीच मे रह गई है. रजनी ठाकुर ने बताया कि यह बहुत दुख की बात है कि उन्होंने शिक्षा उप निदेशक,शिक्षा सचिव को पत्र लिखा है. लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. यह एक तरह सवालिया निशान है कि सरकार एक तरफ, ‘Right to education, की बात करती है और दूसरी तरफ बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
22 October 2015
त्रैम्बली और खड़ीहार पंचायतों में अध्यापकों के रिक्त पदों को जल्द भरने की लगाई गुहार
loading...
Post a Comment Using Facebook