लडभड़ोल : लडभड़ोल की ऊटपुर पंचायत के सांढा गाँव में ब्यास नदी पर बनने वाले पुल का निर्माण अधर में लटक सकता है | सांढा से बेरी गाँव तक बनने वाले पुल के निर्माण को लेकर स्थिति विभाग और पंचायत में स्पष्ट नहीं हो पाई है।
इसके निर्माण के लिए ब्यास नदी पर पुल निर्माण कराये जाने को लेकर कुछ समय पूर्व जल विशेषज्ञ व अभियंताओं की टीम ने सर्वेक्षण किया था लेकिन इसका अभी तक कोई ठोस प्रतिवेदन नहीं मिलने से पुल निर्माण कार्य अधर में लटक सकता है |
जांच टीम द्वारा दरअसल यह देखा जाना था कि कहां से कहां तक पुल का निर्माण कराया जाना है| जांच के दौरान विशेषज्ञों ने महसूस किया था कि पुल निर्माण में कई तरह की बाधाएं भविष्य में आ सकती है |
इस सम्बन्ध में ऊटपुर पंचायत प्रधान श्रीमती चंद्रेश कुमारी को लडभड़ोल के सहायक अभियंता की तरफ से एक पत्र मिला है | पत्र के अनुसार पुल तक जो अप्रोच रोड बनाया गया है और पुल निर्माण में आ रही भूमि व पुल के लिए जो सड़के बनाई जानी है उसमे जिन जिन लोगों की जमीन आती है उनसे अनापत्ति प्रमाण व सपथी पत्र लेकर कार्यलय में जमा करवाने को कहा गया है |
पत्र के अनुसार अगर लोग स्वेच्छा से ज़मीन दान नही देते है तो नाबार्ड जैसी योजना के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि से सांढापत्तन पुल का निर्माण नही किया जा सकेगा जो बेहद अफसोसजनक व दुर्भाग्यपूर्ण होगा |
इस पत्र के जबाब में ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीमती चन्द्रेश कुमारी ने सहायक अभियंता को पत्र लिखा है की स्थानीय लोग बिना शर्त जमीन उपलब्ध करवाने को तैयार है लेकिन पुल के लिए बनाये गए रोड पर सुरक्षा दीवार न होने से लोगों के घरों को खतरा पैदा हो गया है | भारी बारिश में लोगों के मकान कभी भी गिर सकते है | जिस समय पुल के लिए यह रोड बनाया गया था तब विभाग ने यह आस्वासन दिया था की छः महीने के अंदर सुरक्षा दीवार बना दी जाएगी जिसे लोगों के घरों को कोई खतरा न हो लेकिन अभी तक भी यह सुरक्षा दीवार नही बनाई गयी है |
प्रधान चंद्रेश कुमारी ने कहा की अगर सरकार हमारे स्थानीय लोगों के घरों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार लगाने की गारण्टी देती है तो हम पंचायत व स्थानीय लोगों की तरफ से एनओसी दे सकते है | अगर सरकार सुरक्षा की गारंटी नही देती तो हम एनओसी देने की स्थिति में नही होंगे जिससे पुल निर्माण कार्य लम्बे समय के लिए लटक सकता है |
चंद्रेश कुमारी ने सरकार से अपनी स्थिति आस्वस्त करने के लिए कहा है | पुल के निर्माण में लगातार हो रही देरी क्षेत्र की जनता के लिए शोक बनते जा रही है | अगर ब्यास नदी पर पुल का निर्माण करवा दिया जाता है तो सांढापत्तन का सीधा संबंध बेरी व संधोल से हो जायेगा जिससे लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी | पुल के निर्माण के लिए अगला कदम उठाने से पूर्व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को उच्चस्तरीय विचार-विमर्श करना होगा। पुल का कार्य कब शुरू होगा, अभी कहा नहीं जा सकता। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पुल के निर्माण के प्रति गंभीर हैं।
बता दे की सांढापत्तन में ब्यास नदी पर पुल का निर्माण नहीं होने से लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ रही है।स्थानीय लोग आर-पार आने-जाने के लिये जान जोखिम में डालकर एक मात्र नाव के सहारे नदी पार करने को मजबूर हैं|
ग्रामीणों ने बताया कि नदी पर पुल का निर्माण ना होने के कारण लोगों को समय की बर्बादी के साथ साथ जोखिम भी उठानी पड़ रही है. जो ग्रामीणों के लिये किसी बड़े खतरे से कम नहीं है, लेकिन उन्हें आशा है की प्रशासन जल्द से जल्द पुल निर्माण कार्य को शुरू कर देगा |
नोट : ऊपर दिखाई गयी फोटो पुल की महज एक कल्पना है |
22 October 2015
NOC नही मिलने पर अधर में लटक सकता है सांढापत्तन में ब्यास नदी पर बनने वाले पुल का निर्माण कार्य !
loading...
Post a Comment Using Facebook