लडभड़ोल : भांग को जड़ से खत्म करने के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत लडभड़ोल की ऊटपुर पंचायत में भांग उखाड़ो अभियान जोरों पर है। ऊटपुर पंचायत के सभी प्रतिनिधि 22 अगस्त से ऊटपुर पंचायत के गांव-गांव जाकर भांग के पौधों को उखाड़ने में पूरी तरह से लग गए है|
ऊटपुर पंचायत में पंचायत सचिव राजेश कुमार व प्रधान चंदेश कुमारी व उप-प्रधान कल्याण सिंह व वार्ड सदस्यों ने जमकर भांग उखाड़ी व इसके बाद उसके स्थान पर पौधे रोपित किए । इस मौके पर पंचायत सचिव राजेश कुमार,प्रधान चंदेश कुमारी, उपप्रधान कल्याण सिंह, वार्ड सदस्य ज्योति-प्रकाश व अन्य सभी पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
ऊटपुर पंचायत में इस अभियान को कामयाब बनाने का बीड़ा ग्राम पंचायत ऊटपुर के सभी प्रतिनिधियो ने उठाया है। इस अभियान को कामयाब बनाने के लिए उन्होंने सभी वर्गों के लोगों को इस अभियान मे शामिल होने की विनम्र अपील की है |उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता से हम अपने युवाओं को नशे की लत से बचाने में सफल होगें
भांग उखाड़ते हुए ऊटपुर पंचायत के प्रतिनिधि
भांग उखाड़ते हुए ऊटपुर पंचायत के प्रतिनिधि
भांग उखाड़ते हुए ऊटपुर पंचायत के प्रतिनिधि
पौधा रोपण करते हुए
भांग उखाड़ते हुए ऊटपुर पंचायत के प्रतिनिधि
भांग उखाड़ते हुए ऊटपुर पंचायत के प्रतिनिधि
भांग उखाड़ते हुए ऊटपुर पंचायत के प्रतिनिधि
पौधे रोपते हुए
भांग उखाड़ते हुए ऊटपुर पंचायत के प्रतिनिधि
Post a Comment Using Facebook