22 October 2015

वाह रे IPH विभाग ! बरसात में भी जलाड, बसालन व कतकल हरिजन बस्ती की जनता प्यासी

लडभड़ोल : बरसात का मौसम पुरे जोरों पर होने के बावजूद भी लडभड़ोल के कई गाँवों में IPH विभाग की ओर से पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही। पिछले कई दिनों से पानी न मिलने से परेशान लोगों के सब्र का बाँध टूटने वाला है । जनता भी हैरान है कि अगर बारिश के मौसम में भी लोगों को पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं होगा तो फिर कब होगा। लोगों का कहना है की विभाग से पानी की आपूर्ति करवाना आसमान से तारे तोडक़र लाने के बराबर हो गया है।

बसालन गाँव व कतकल गाँव की हरिजन बस्ती में पिछले लगभग एक माह से पेयजल का संकट है। पानी की एक बूंद तक नहीं आई है। लोगों को दूर-दूर से पानी लाकर अपना गुजारा करना पड़ रहा है। पानी की किल्लत के चलते जलाड, बसालन व कतकल हरिजन बस्ती के लोग बेहद परेशान है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी समस्या के बारे में कई बार विभाग को बताया है। लेकिन अभी तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है। पूरा इलाका पानी की समस्या से जूझ रहा है और IPH विभाग के अधिकारी चैन की बांसुरी बजा रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर उनकी पानी की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वह प्रदर्शन करेंगे |





loading...
Post a Comment Using Facebook