लडभड़ोल : एक तरफ जहाँ कई गांव पेयजल के तरस रहे हैं, कहीं कई सप्ताह बाद पेयजल की आपूर्ति होती है तो कहीं महीनों बीतने पर भी पेयजल नसीब नहीं हो रहा है तो वहीं लडभड़ोल के गागल गाँव में पेयजल पाइप लाइन से हजारों लीटर पानी पाइप की लीकेज से व्यर्थ बह रहा है। मेन पाइप लाइन पिछले एक सप्ताह से लीक हो रही है। IPH विभाग व्यर्थ बहते पानी से बेखबर है। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इस कारण नीचली गागल के कुछ घरों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
गागल गाँव के लोगों का कहना है की पानी की पाइप लाइन 7 दिन से फटी हुई है जिससे हज़ारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है | इससे नीचली गागल के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय कर्मचारियों इस समस्या को सुलझाने के लिए कोई कदम नही उठाया है । ग्रामीणों ने विभाग के उच्चाधिकारियों से इस पाइप लाइन की तुरंत मरम्मत करवाने की मांग की है ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके |
22 October 2015
गागल में पाइप फटने से व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पानी, IPH विभाग बेखबर
loading...
Post a Comment Using Facebook