22 October 2015

पिहड-बेहढलु पंचायत में आपदा से बचाव हेतु दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित.. देखें तस्वीरें

लडभड़ोल : लडभड़ोल की पिहड-बेहढलु पंचायत में आपदा से बचाव हेतु दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय लोगों को आपदा प्रबंधन एवं बचाव की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान रणवीर ठाकुर ने की|

कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉ गीतिका जसवाल ने लोगों को को बाढ़, भूकंप, भूस्खलन, सड़क दुर्घटना, भारी बारिश, बादल फटना, सांप द्वारा काटना, जलने पर, गैस रिसाव, नाक से खून निकलना आदि प्राकृतिक आपदाओं के समय बचाव एवं आपदा प्रबंधन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

विकास दूत नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि घायलों को किस प्रकार बाहर सुरक्षित निकालना है और उसे किसी प्रकार चिकित्सीय सहायता देनी और अस्पताल पहुंचाना, भूकंप होना, बढ़ आने पर, सर पर चोट लगने पर, हाथ पर चोट लगना, नाक से खून लगने पर, स्ट्रेचर बनाने बनाना तथा अन्य प्रकार की सावधानी बरतने के लिए प्रदर्शन विधि से अभ्यास करवाया गया। उन्होंने लोगों को कहा कि ऐसी आपदा में धैर्य साहस नहीं खोना चाहिए और बिना घबराए इस आपदा से निपटना चाहिए।

इस मौके पर में पिहड-बेहढलु पंचायत के सभी महिला मंडल, पंचायत उप-प्रधान सुदर्शन , चिकित्सा अधिकारी गीतिका जसवाल, बराली से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुनीता शर्मा, बसालन से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अनुराधा राणा, शिक्षा विभाग से संजय कुमार(जे.बी.टी.), राजस्व विभाग से नागेशवर, आशा वर्कर रीता और एकता, वार्ड सदस्य करतार जग्गी व लज्या देवी व स्थानीय लोगों ने भाग लिया |

विकास दूत नरेंद्र द्वारा किये गए प्रदर्शन की लोगों ने खूब सराहना की |

Sent By Kartar Jaggi
Published by Amit Barwal (ऊटपुर)
मोबाइल :+918146121718


सिर पर चोट लगने पर उपचार करते हुए
हाथ में चोट लगने पर उपचार की विधि बताते हुए
स्ट्रेचर बनाने की कोशिश करती महिलाएं
उपचार के लिए उठाकर ले जाने का प्रयास करते हुए
जानकारी देते हुए
जानकारी देती हुई डॉ गीतिका जसवाल




loading...
Post a Comment Using Facebook