लडभड़ोल: लडभड़ोल के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने अपनी आँखे मूँद रखी है शायद इसलिए उन्हें दिन की रोशनी में लडभड़ोल के कई सड़कों पर बने गड्ढे नज़र नहीं आते या यूँ कहे की वह इन गड्ढों को देखना ही नहीं चाहते ।
बारिश होने पर लडभड़ोल के भराडपट्ट के गाँव में बस स्टॉप के पास लगभग 100 मीटर सड़क नाले में तब्दील हो जाती है | भराडपट्ट में सड़क की दशा ठीक करना विभागीय अधिकारियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। भराडपट्ट के पास सड़क की पिछले करीब 6 वर्षों से किसी ने सुध नहीं ली। सड़क की हालत काफी दयनीय हो गई है। जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं और बारिश का सारा पानी सड़क पर रुक जाता है। इससे वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीण कई बार लोक निर्माण विभाग से इस सड़क की मरम्मत की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
बसोना से रिहडू तक रोड पर तारकोल बिछाई गई है लेकिन से निर्माण के बाद सड़क किनारे पानी की निकासी नालियां नहीं बनाई गई है जिस कारण सड़क गड्ढों में तबदील हो चुकी है। स्थानीय निवासी रणवीर सिंह , संतोष,गोपाल सिंह, राजेश कुमार, खेम चंद, विकास समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर अमेहड, रिहडू , रेंस . बसोना व भलारा सहित करीब एक दर्जन गांवों के हजारों लोग रोज आवाजाही करते हैं। सड़क की हालत खराब होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क किनारे निकासी नालियां न होने से भी इसकी हालत और खस्ता हो रही है। उन्होंने चेताया है कि यदि लोक निर्माण विभाग ने जल्द सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो वे आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे।
News Sent By a Bharadpatt Resident
Published By Amit Barwal (ऊटपुर )
22 October 2015
भराडपट्ट में बारिश होने पर सड़क बन जाती है नाला, रिहडू, रेंस, बसोना व भलारा के लोग परेशान
loading...
Post a Comment Using Facebook