लडभड़ोल : मंडी जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मेरी लाडली अभियान के तहत ऊटपुर पंचायत में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यकम के दौरान ग्राम पंचायत ऊटपुर के घटोड गाँव में लता देवी के घर में बेटी के जन्म पर ग्राम पंचायत ऊटपुर के पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से बधाई दी गई।
प्रधान चंद्रेश कुमारी, उप -प्रधान कल्याण सिंह, ऊटपुर वार्ड से वार्ड पंच ज्योति प्रकाश चौहान व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने बच्ची को उपहार व गुड़िया देकर समानित किया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत ऊटपुर की ओर से प्रधान चंद्रेश कुमारी की अध्यक्षता में किया गया। ग्राम पंचायत ऊटपुर के सभी पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय लोग भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने बेटी के माता-पिता व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी अनमोल धन है, यह कभी पराई हो ही नहीं सकती। बेटी पढ़ी लिखी भी जरूर होनी चाहिए। उसके पढ़ने से एक नहीं तीन परिवारों का भला होता है। हमें बेटियों को बेटों की तरह पढ़ाना चाहिए। बेटी समाज का एक अनमोल हिस्सा है। वर्तमान में बेटियों को भी समाज में बेटे से कम नहीं समझा जा सकता है।
Published by Amit Barwal (ऊटपुर)
22 October 2015
ग्राम पंचायत ऊटपुर के प्रतिनिधियों ने घटोड गाँव में मनाया "मेरी लाडली" कार्यक्रम
loading...
Post a Comment Using Facebook