22 October 2015

कोलंग पंचायत में बारिश से हुआ भारी नुकसान , प्रशासन ने नहीं भरे जख्म

लडभड़ोल : लडभड़ोल की कोलंग पंचायत में हाल ही में हुई भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। पंचायत प्रधान देशराज का आरोप है कि बारिश के कारण गांव के रास्तों, सड़कों व सरकारी भवनों को काफी नुकसान हुआ है। इसकी सुध विभाग द्वारा नहीं ली गई है।

गांव में बिजली व पानी का भी संकट बना हुआ है। निर्माणाधीन उहल तृतीय चरण के तहत भी यह पंचायत प्रभावित हो चुकी है। निर्माणाधीन सुरंग में किए जा रहे ब्लास्ट से कई मकानों में दरारें पड़ चुकी हैं और प्राकृतिक स्त्रोतों का सूखना लगातार जारी है। गांव के किसानों को खेतों में सिंचाई करने के लिए पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। सैकड़ों बीघा भूमि बंजर होने की कगार में है। इस वजह से अधिकतर ग्रामीणों ने शहरों का रूख कर लिया है जो कि चिंता का विषय बना हुआ है

पंचायत प्रधान देशराज ने बताया कि गांव में लाडा के तहत स्वीकृत किए गए अधिकतर कार्यो पर विराम लग चुका है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि गांव की इस समस्या का शीघ्र समाधान न हुआ तो वह स्थानीय प्रशासन व प्रदेश सरकार के खिलाफ जन आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।

Published by Amit Barwal (ऊटपुर)





loading...
Post a Comment Using Facebook