22 October 2015

बसालन के बाद अब रोपडु गाँव में मनाया गया "मेरी लाड़ली" कार्यक्रम

लडभड़ोल : समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने वाली पिहड- बेढहलु पंचायत इस बार फिर सुर्ख़ियों में है | इस बार भी मेरी लाड़ली कार्यक्रम के अन्तर्गत पिहड- बेढहलु पंचायत के रोपडु गाँव में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधान रणवीर ठाकुर ने की | कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों ने रोपडु में सीमा देवी और अजय कुमार के घर पर जाकर बेटी के जन्म पर बधाई व् उपहार दिए |

इस मौके पर पंचायत प्रधान रणबीर ठाकुर, उप-प्रधान सुदर्शन सिंह, वार्ड मेंबर चमेल सिंह, लज्या देवी, शीला देवी, आशा वर्कर शारदा देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता निशा देवी , पंचायत सदस्य व स्थानीय लोग उपस्थिति रहे |

Published by Amit Barwal (ऊटपुर)





loading...
Post a Comment Using Facebook