22 October 2015

प्री मानसून स्वच्छता अभियान के तहत पिहड-बेहढलु में सफाई अभियान चलाया

लडभड़ोल : प्री मानसून स्वच्छता अभियान के तहत पिहड बेहढलु पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों ने सफाई अभियान चलाया ।

इस अभियान में पिहड गाँव में राजकीय प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण से घास उखाड़ी गई तथा वहां लगी पानी की टंकी को साफ किया गया | स्थानीय आयुर्वेदिक औषधालय तथा शिव मंदिर के आसपास साफ़ सफाई की गई|

सफाई के साथ साथ पंचायत प्रधान रणवीर सिंह ने लोगों को सफाई के बारे में जागरूक भी किया | पंचायत प्रधान ने लोगों से आग्रह किया कि वह भी क्षेत्र में प्राकृतिक जल स्त्रोंतों की सफाई बनाए रखे, ताकि बरसात के दिनों में जलजनित रोग गाँव में पनप न पाएं।

इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान रणवीर सिंह उप प्रधान सुदर्शन सिंह शर्मा, वार्ड पंच करतार जग्गी व चमेल सिंह , स्वास्थ्य विभाग से सुनीता देवी , आशा वर्कर रितु कुमारी व अन्य स्थानीय निवासियों सहित पंचायत के सभी महिला मंडलों की महिलाओं ने भाग लिया।

Published by Amit Barwal (ऊटपुर)


घास उखाड़ते हुए लोग
पानी की टंकी की सफाई करते हुए उप-प्रधान
लोगों को जागरूक करते हुए प्रधान




loading...
Post a Comment Using Facebook