22 October 2015

सब्र का बांध टूटा, खद्दर पंचायत के लोगों ने धरना देकर बंद किया लडभड़ोल-नेरी मार्ग

लडभड़ोल : पिछले 1 महीने से पानी न आने के कारण खद्दर पंचायत के लोगों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार सुबह लडभड़ोल-नेरी सड़क मार्ग में बैठकर धरना दिया व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की | लोगों ने सड़क को लगभग एक घंटे तक पूरी तरह बंद रखा |

इस संबंध में खद्दर निवासियों ने 15 दिन पहले भी पानी की समस्या को लेकर विभाग के दफ्तर में धरना दिया था उस वक्त भी अफसरों ने झूठे वादे कर जल्द समस्या का समाधान करने वादा किया था। लेकिन कुछ नहीं हुआ। | विभाग की इस सुस्त कार्यप्रणाली से गुस्से में जनता विरोध करने सड़क पर उतर आई और जमकर हंगामा किया|

मौके पर पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। इस दौरान काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। जाम में फंसे वाहनों में बैठे लोगों की गर्मी के चलते हालत खराब होने लगी थी। आक्रोशित भीड़ व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी। पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया। तहसीलदार व अन्य उच्चाधिकारियों से पानी की समस्या को शनिवार तक सुलझाने का आश्वासन दिया तब जाकर भीड़ शांत हुई और जाम खोला गया|

खद्दर ही नहीं लडभड़ोल की हर पंचायत में पानी की समस्या बहुत गम्भीर रूप धारण कर चुकी है| लोगों को पीने के पानी के लिए कई-कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है | विभाग हमेशा यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लेता है की पानी की मोटर जल गई है | विभाग को यह जानना चाहिए की आखिर क्यों साल में कई बार मोटरें जल जाती है | इस लापरवाही के लिए कौन जिम्मेवार है |

अगर मोटरें जल भी जाती है तो उनको ठीक करने में महीनो क्यों लग जाते है | बहुत से ऐसे सवाल है जिनका जबाव I.P.H विभाग ही दे सकता है |

Published by Amit Barwal (ऊटपुर)


धरने के कारण लगा हुआ जाम
धरने में एकत्रित हुई भारी भीड़
गाड़ियों की लगी हुई कतारें




loading...
Post a Comment Using Facebook