22 October 2015

सिमस में दिल्ली की महिला श्रद्धालु के साथ दुकानदार ने किया गाली-गलौच, मामला दर्ज़

लडभड़ोल : ग्राम पंचायत सिमस के दात्री माता सिमसा मंदिर में दर्शन करने पहुंची एक महिला श्रद्धालु ने स्थानीय दुकानदार पर अभद्र व्यवहार और गाली-गलौच का गंभीर आरोप लगाया है। यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है, जिसकी शिकायत दिल्ली की निवासी कृति बंसल, पत्नी अमित गुप्ता ने लडभड़ोल पुलिस चौकी में दर्ज करवाई है।

कृति बंसल का कहना है कि वह और उनके परिवार के सदस्य सिमसा माता मंदिर में दर्शन करने आए थे। दर्शन के बाद जब वे अपने ठहरने के स्थान पर लौटे, तो उन्होंने अपनी गाड़ी मंगवाई और उसमें सामान रखने लगे। उसी समय, पीछे से एक टेंपो वहां आ गया और उसने लगातार हॉर्न बजाना शुरू कर दिया। इसी बीच, पास के दुकानदार ने मौके पर आकर महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच शुरू कर दी।

कृति बंसल ने बताया कि दुकानदार का यह व्यवहार न केवल अनुचित था, बल्कि एक धार्मिक स्थल के समीप ऐसे आचरण से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना ग्राम पंचायत सिमस के प्रधान विवेक जसवाल को दी, जो स्थिति को समझने के लिए तुरंत मौके पर पहुंचे। प्रधान ने महिला श्रद्धालु से बातचीत की और घटना की जानकारी ली। प्रधान विवेक जसवाल ने बताया कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और महिला की शिकायत के आधार पर उचित कदम उठाए जाएंगे।

लडभड़ोल पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि महिला द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। उन्होंने कहा, "हमने शिकायतकर्ता के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।"





loading...
Post a Comment Using Facebook