लडभड़ोल : ग्राम पंचायत दलेड के गांव दलेड में दमकल विभाग जोगिंदरनगर की टीम ने एक बकरी को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है। जानकारी के अनुसार, दलेड की निवासी कृष्णी देवी की बकरी तीन दिन पहले गहरी ढांक से गिरकर झाड़ियों में फंस गई थी।
कृष्णी देवी ने बताया कि बकरी चरते समय अचानक ढांक से फिसल गई, जिसके बाद उसने उसे निकालने की कई कोशिशें कीं लेकिन असफल रहीं। तीन दिन बाद, जब बकरी का कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने दमकल विभाग जोगिंदरनगर से मदद मांगी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग जोगिंदरनगर के इंचार्ज लेख राम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कठिन परिस्थितियों के बावजूद बकरी को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता हासिल की। रेस्क्यू के बाद बकरी को उसके मालिक को सौंप दिया गया।
बकरी की सुरक्षित वापसी पर कृष्णी देवी ने दमकल विभाग का आभार व्यक्त किया और कहा कि अगर समय पर मदद न मिलती, तो बकरी को बचाना मुश्किल हो जाता। दमकल विभाग के इंचार्ज लेख राम ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत टीम रवाना हुई थी और कठिनाई भरे रास्ते के बावजूद बकरी को सुरक्षित निकालने में सफलता मिली।
यह सफल रेस्क्यू ऑपरेशन दमकल विभाग की तत्परता और समर्पण का एक और उदाहरण है, जिससे स्थानीय लोगों ने भी विभाग की सराहना की।
22 October 2015
लडभड़ोल: ढांक से गिरी बकरी का रोमांचक रेस्क्यू, 3 दिन बाद कैसे बचाई जान, देखिए
loading...
Post a Comment Using Facebook