लडभड़ोल : राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला भराडपटट में वीरवार को जिला परिषद सदस्य ममता भाटिया की अध्यक्षता में शिक्षा संवाद का आयोजन हुआ।शिक्षा संवाद में सभी बच्चों और अभिभावकों सभी शिक्षकों ने भाग लिया।
इस मौके पर केंद्रीय मुख्यशिक्षका सीमा शर्मा ने मुख्यअतिथि का स्कूल में पधारने पर जोरदार स्वागत किया गया वहीं मुख्यअतिथि ममता भाटिया द्वारा पाठशाला मुरम्मत हेतू जल्द ही कुछ राशि डालने का आश्वासन दिया गया। वहीं केंद्रीय मुख्यशिक्षका सीमा शर्मा ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया और उनसे बच्चों की पढ़ाई के बारे में बातचीत की।
उन्होंने इस दौरान सत्र 2021-22 सत्र के पहली कक्षा से पांचवी का रिजल्ट अभिभावकों के साथ भी साझा किया। उन्होंने कहा कि राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला भराडपटट का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। वहीं रिजल्ट के बारे में अभिभावकों से विचार-विमर्श भी किया गया। केंद्रीय मुख्यशिक्षका सीमा शर्मा ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया और शिक्षा संवाद का समापन किया। इस मौके पर बीआरसी चौंतडा करतार ममाणिया, जेबीटी भराडपटट सुबोध धीमान, एसएमसी प्रधान शिल्पा देवी भी मौजूद रहे।
22 October 2015
शत प्रतिशत रहा प्राथमिक पाठशाला भराडपट्ट का रिजल्ट, शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित
loading...
Post a Comment Using Facebook