22 October 2015

तो क्या लडभड़ोल क्षेत्र बनने वाला है नया विकास खंड..? पढ़िए क्या है माज़रा

लडभड़ोल : जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में एक और विकास खंड बनाये जाने की सोशल मीडिया में खुद चर्चा हो रही है। विधायक प्रकाश राणा ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया है। उन्होंने क्षेत्र में एक और विकास खंड बनाने की मांग की है। हालाँकि जोगिंदरनगर के किस क्षेत्र को नया विकास खंड का दर्ज़ा दिया जायेगा इसकी तस्वीर अभी साफ़ नहीं है।

लडभड़ोल बन सकता है नया विकास खंड
भले ही नए विकास खंड के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आयी है लेकिन लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है की लडभड़ोल क्षेत्र को नया विकास खंड बनाया जा सकता है। फ़िलहाल लडभड़ोल तहसील क्षेत्र को विकास खंड चौंतड़ा द्वितीय में रखा गया है।

विधायक ने उठाया है मुद्दा
लोगों का कहना है की अगर लडभड़ोल क्षेत्र को विकास खंड बनाया जाता है तो क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को चौंतड़ा में दौड़ लगाने से निजात मिल सकती है। विधानसभा सत्र में जोगिंदरनगर विधायक प्रकाश राणा ने जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में एक विकास खंड बनाने की मांग की है। उनका कहना है की नया विकास खंड बनाने से पंचायत के कार्यों में तेज़ी आएगी

20 पंचायतों में रहती है 40 हजार आबादी
बतां दे की लडभड़ोल तहसील क्षेत्र की लगभग 20 पंचयतों में 40 हजार की आबादी रहती हैं। इन गांवों के लोगों को विकास खंड चौंतड़ा जाने के लिए 30 से 40 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। अगर लडभड़ोल क्षेत्र को नया विकास खंड बनाया जाता है तो निश्चय ही क्षेत्र के लोगों के लिए यह राहत होगी। फ़िलहाल नए विकास खंड की चर्चा क्षेत्र में जोर शोर से छायी हुई है।





loading...
Post a Comment Using Facebook