22 October 2015

पट्टा गाँव के निवासी राजेंद्र चौहान ने सड़क के लिए दान में दे दी अपनी जमीन

लडभड़ोल : देश-समाज के लिए जीने का सही मतलब समझना हो तो आपको तुलाह पंचायत के बेरू-पट्टा गाँव के निवासी राजेंद्र सिंह चौहान मिलना चाहिए| एक तरफ जहाँ कुछ लोग जमीन के छोटे-छोटे टुकड़ों के लिए कई लोगों से दुश्मनी मोल लेते है तो वहीं दूसरी तरफ राजेंद्र सिंह चौहान ने पट्टा गांव को सड़क से जोड़ने के लिए अपनी निजी जमींन देकर एक नई मिशाल पेश की है|

रक्तल से खड़ीहार सड़क पर स्थित अपर पट्टा गाँव तक तो सड़क है लेकिन एक किलोमीटर नीचे स्थित निचले पट्टा गाँव तक अभी सड़क नही पहुंची है| लगभग छः महीने पहले विधायक ठाकुर गुलाब सिंह ने इस लिंक सड़क को एक लाख रूपए दिए थे| राशि मिल जाने पर इस सड़क का निर्माण कार्य पंचायत द्वारा शुरू करवा दिया गया है|

राजेंद्र सिंह चौहान ने ज्यूडिशयल पत्र में लिखा है की इस सड़क निर्माण के दौरान जो भी उनकी जमीन बीच में आएगी वह उस जमीन को देने के लिए तैयार है| उन्होंने लिखा है की वर्तमान या भविष्य में इस सड़क के निर्माण के बारे में उन्हें कोई ऐतराज़ नही होगा|

राजेंद्र सिंह चौहान बताते हैं कि बीते तीस सालों से गांव में सड़क के लिए बांट जोह रहे थे| गांव आने के लिए रास्ते तो जरूर हैं पर दूरी ज्यादा है| ऐसे में ग्रामीणों को बिना किसी मुआवजे के अपनी जमीन आवश्यकतानुसार सड़क के लिए दी है|

सड़क बन जाने से अब ये दूसरे गांव आसानी से जा सकते हैं। दूरी तो कम होगी ही साथ ही समय की भी बचत होगी| अपने क्षेत्र का विकास करने का यदि यही जज्बा अगर बाकी लोगों में भी में पैदा हो जाए तो लडभड़ोल को विकसित होने में ज्यादा देर नही लगेगी|


जामीन दान देने वाले पट्टा निवासी राजेंद्र सिंह चौहान




loading...
Post a Comment Using Facebook