लडभड़ोल : हिमाचल कल्याण सभा नई दिल्ली का प्रतिनिधिमंडल संसद भवन में मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला तथा उन्हें नोटबंदी के ऐतिहासिक निर्णय पर बधाई दी। इस अवसर संपूर्ण पहाड़ी जनमानस की तरफ से आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के निर्णय का भरपूर समर्थन करते हुए कहा कि पूरा हिमाचल चट्टान की तरह प्रधानमंत्री के निर्णय का समर्थन करता है।
ख़ास बात यह है की इस हिमाचल कल्याण सभा नई दिल्ली के इस प्रतिनिधिमंडल में लडभड़ोल तहसील के तुलाह पंचायत के बघैर गाँव के निवासी संतराम बरवाल(वर्मा) भी शामिल थे| संतराम बरवाल (वर्मा) ने हिमाचल कल्याण सभा के प्रतिनिधि होने के नाते लडभड़ोल क्षेत्र के लोगों से अपील की है की वे सच्ची आस्था से घर-घर व प्रत्येक पंचायत में जाकर सरकार की कल्याणकारी नीतियों का समर्थन करे तथा लोगों को समझाएं की इसमें ही हमारा विकास निहित है|
उन्होंने कहा की अपने पिछड़े क्षेत्र को विकास की और ले जाने में भरसक प्रयास करे| अपने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों पर क्षेत्र के विकास कार्यों को करने के लिए दबाब बनाये| उन भृष्ट पंचायत प्रतिनिधियों को उखाड़ फेंके जो हमारे आयकर को अपने निजी हित में इस्तेमाल करते है| ऐसा करने पर ही हमारे लडभड़ोल का विकास सम्भव है अन्यथा नही|
चित्र में रेखांकित किये गए है संतराम बरवाल
Post a Comment Using Facebook