22 October 2015

लडभड़ोल क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क हादसे लील रहे बेशकीमती जिंदगियां

लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र में शायद ही कोई ऐसा महीना बीता है जिसमें अनमोल सांसे शरीर से जुदा न हुई हो। लडभड़ोल में हुई अकस्मात मौतों का ग्राफ सर्वाधिक सडक़ हादसे ने ही बढ़ाया है। लडभड़ोल में होने वाले हादसों पर नजर दोड़ाए तो हर महीने एक-दो जिन्दगियां वाहनों के कारण समाप्त हो रही हैं।

पिछले एक साल में हुई कई मौतों का आंकड़ा यह बताने के लिए काफी है कि लडभड़ोल तहसील की सड़कों पर हादसों में प्रत्येक माह औसतन 1-2 लोग मौत की नींद सुल रहें है। इनमें चार पहिया वाहनों के बीच होने वाली दुर्घटना सबसे अधिक है। जबकि घायलों की तादाद भी बहुत अधिक है। कुल मिलाकर एक साल के भीतर सैकड़ो लोग लोग सड़क हादसों का शिकार बन रहें हैं। हमने पिछले लगभग एक साल में हुए हादसों की एक लिस्ट तैयार की है जिसमे कई लोगों ने अपनी जान गवाई है व कई लोग घायल भी हुए है| सूची बहुत लम्बी है इसलिए आराम से बैठकर पढ़िए| आप यह खबर लडभड़ोल.कॉम वेबसाइट पर पढ़ रहे है|

दिसम्बर 2015 में भगेहड़ के कसैहड़ा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल थे। इनमें 5 की मौके पर ही मौत भी हो गई है जबकि अक्षर सिंह ने टांडा अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था।हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के परखच्चे ही उड़ गए थे|

15 मार्च 2016 लडभड़ोल के गोलवां के पास मंगरोली माता मंदिर से करीब 100 मीटर की दूरी पर गांव द्रमण के निकट एक हादसा हुआ था। यहां एक कार गहरी खाई में लुढ़कने से व्यक्ति की मौत हो गई थी । मृत व्यक्ति बजीर चंद राजकीय प्राथमिक पाठशाला नमेलरी में शिक्षक कार्यरत थे तथा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के कोषाध्यक्ष थे।

15 अप्रैल 2016 को ऊटपुर पंचायत की माकन गाँव के पास एक गाडी अनियंत्रित होकर सड़क से 10 फ़ीट नीचे गिर गई थी | हादसे के वक़्त गाडी में 3 लोग स्वार थे | हालाँकि किसी को भी गम्भीर चोट नहीं लगी थी| लंघा गाँव के निवासी कार सवार होकर घर जा रहे थे | तभी माकन गाँव से थोड़ा पीछे कैंची मोड़ के पास सामने से आ रही एक कार को पास देते यह हादसा हुआ था|

17 अप्रैल 2016 को चौबीन मार्ग में बंड़िया के पास एक बाइक व जीप की टक्कर से साहिल बक्शी पुत्र उतम चंद निवासी सुनेहड़ की देर रात मौत हो गई थी। हादसे का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि उसकी बाइक पल्सर के दो टुकड़े हो गए थे। साहिल मढ़ के सुनेहड़ गांव का रहने वाला था और जमा दो का छात्र था।

20 अप्रैल 2016 को सरकाघाट घुमारवीं सड़क पर बसाही के पास चंडीगढ़ से आ रही कार पहाड़ी से सैकड़ों मीटर नीचे लुढ़क गई थी। इससे उसमें सवार अंकित शर्मा पुत्र ओम चंद शर्मा निवासी गांव बनौण (द्रुब्बल) तथा कार चालक रमेश चंद की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अंकित के पिता ओम चंद शर्मा जख्मी हो गए|

20 अप्रैल 2016 को रात को ऊटपुर पंचायत के कुटला गाँव में थ्रेसिंग करते समय एक ट्रेक्टर नाले में लुढ़क गया था | इस हादसे में एक स्थानीय युवक घायल हो गया था |यह हादसा उस समय पेश आया था जब ट्रेक्टर को ढलान में खड़ा करके थ्रेसिंग की जा रही थी |

23 अप्रैल 2016 को ऐहजू-बसाही-रोपड़ी मार्ग पर रविवार देर रात खजूर के पास एक बोलेरो खाई में गिर गई थी । हादसे में मां-बेटे सहित चार लोगों की मौत हो गई थी। रोपड़ी निवासी शारदा देवी अपने बेटे व भांजी मनु के साथ बोलेरो गाड़ी किराये पर लेकर घर जा रही थी। खजूर के पास पहुंचने पर बोलेरो गहरी खाई में लुढ़क गई थी। हादसे में शारदा देवी के बेटे व भांजी मनु तथा चालक ओमप्रकाश ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था जबकि गंभीर रूप से घायल शारदा देवी को बैजनाथ अस्तपाल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया था।

25 अप्रैल 2016 को लडभड़ोल क्षेत्र की दलेड़ पंचायत के पस्सड़ मोड़ के पास सोमवार सुबह मारूति वैन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी थी । हादसे में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र दलेड़ में कार्यरत सफाई कर्मचारी की मौत हो गई थी। हादसे में वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में वैन चालक गोविंद राम पुत्र रतन चंद निवासी दलेड़ की मौत हो गई थी।गोविंद राम आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र दलेड़ में सफाई कर्मचारी तैनात था।

2 मई 2016 भ्रां गाँव के नज़दीक गलु के अम्ब के पास एक पल्सर बाइक के स्किड होने से उसमे सवार दो युवक घायल हो गए थे| घायलों को स्थानीय पंचायत ऊटपुर के आयुर्वेदिक अस्प्ताल ले जाया गया था जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी| दोनों युवको को बाजु व् हथेली में गहरी छोटे आई थी |हादसा उस समय हुआ था जब बाइक पर सवार होकर दोनों युवक ऊटपुर से लडभड़ोल की तरफ जा रहे थे|

5 मई 2016 को लडभड़ोल तहसील के गोलवां पंचायत के द्रमण गांव के पास एक मारुती सुजुकी स्विफ्ट कार 600 फ़ीट गहरी ढांक में लुढ़क गई थी| स्विफ्ट डिजायर कार के गहरी खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक गंभीर रुप से जख्मी हुआ है। सभी मणिकर्ण गए हुए थे। घर वापस आते समय वे दुर्घटना का शिकार हो गए थे।

16 मई 2016 को लडभड़ोल के पंजालग के पास दो बाइक्स आपस में टकरा गई थी | हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए | दोनों घायल व्यक्तियों को लडभड़ोल अस्पताल ले जाया गया था जहां से एक व्यक्ति की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे टांडा रेफेर कर दिया गया था| बाद में दोनों स्वस्थ हो गए थे|

1 जून 2016 को लडभड़ोल तहसील के रास गाँव के पास एक गाडी सड़क से नीचे लुढ़क गई थी | हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ था जिन्हे कमर में चोटें आई थी| रास गाँव के निवासी गाडी को खड़ा करके उसके टायर के नीचे पत्थर लगाने के लिए उतरे थे | जैसे ही वो गाडी से नीचे उतरे गाडी लुढ़कना शुरू कर दिया था |

1 जून 2016 को लागणा पंचायत के धुरली के पास टवेरा गाड़ी सड़क किनारे मकान से टकरा गई थी, जिससे चालक की मौत हो गई थी। गाड़ी को मालिक नरेंद्र कुमार चला रहा था और अचानक गाड़ी का नियंत्रण खोने से हादसा हुआ था। चालक नरेंद्र की घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई थी।

18 जून 2016 को लडभड़ोल-बैजनाथ मार्ग पर खोलू गांव के परवाणू जा रही परिवहन निगम की बस की एक गाडी के साथ जोरदार टक्कर हो गई थी| इस हादसे में गाडी का चालक घायल हो गया था |

8 अगस्त 2016 को लडभड़ोल के पास बनांदर गाँव के पास एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी | हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे सिर व बाजू में चोटें आई है| कई दिन ICU में रहने के बाद युवक स्वस्थ हो गया था|

1 सितम्बर 2016 को लडभड़ोल के भराड़पट्ट के पास एक कार और बाइक में टक्कर हो गयी थी |इस दुर्घटना में सांढा निवासी गम्भीर रूप से घायल हो गया था व बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति को भी काफी चोटें आयी थी|

12 अक्तूबर 2016 को लडभड़ोल के घमीरू गांव से गोलवां की ओर जा रही नैनो कार डुगहली गांव के पास गहरी खाई में गिर गई थी| दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी|

4 नवम्बर 2016 को लडभड़ोल के भराड़पट्ट के पास इको कार व आल्टो कार की आपस में टक्कर होने से आल्टो कार में बैठी हुई महिला घायल हो गयी थी |

23 नवम्बर 2016 को जिला मंडी व कांगड़ा की सीमा बीड़ रोड स्थित मचकेहड (तीन पुलिया) के पास बाइक व टाटा सफारी की टक्कर में लडभड़ोल तहसील के खद्दर पंचायत के राहड़ गाँव के निवासी कपिल कुमार की मौत हो गयी थी । कपिल की उम्र लगभग महज 20 वर्ष थी |

23 नवम्बर 2016 को ही लांगणा पंचायत में गयूहणी-प्रैंण रोड पर एक मारुति कार अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गयी थी | कार पलटने से उसमें सवार चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए|

23 नवम्बर 2016 को बैजनाथ-जोगिन्दरनगर रोड पर बैजनाथ से 1 किलोमीटर दूर अवाही नाग मंदिर के पास बुधवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई व दो घायल हो गए है ।

यह कैसी विडंबना है कि प्रतिवर्ष जन-धन की इतनी बड़ी क्षति के बावजूद दुर्घटनाओं का होना जारी है. सड़क यात्रा को सुरक्षित बनने के लिए समुचित कदम क्यों नहीं उठाए जाते? एक ओर जहां सरकार का उदासीन रवैया इन हादसों की संख्या बढ़ा रहा है, वहीं दूसरी ओर सड़क पर चलते हुए नियम-कायदों को ताक रखने की गैर जिम्मेदार सोच आमजन के व्यवहार में भी झलकती है. कई बार एक दुस्साहसी वाहन चालक की गलती का खमियाजा ढेर सारे लोगों को भुगतना पड़ता है|

जिस युवा शक्ति के बल पर भारत अपनी वैश्विक पहचान बनाने का सपना देख रहा है, सड़क दुर्घटनाओं में उसकी भी एक बड़ी संख्या हर साल अपना जीवन गंवा रही है| सोचने वाला सवाल खड़ा हो रहा है कि सड़क दुर्घटनाओ में आखिर कब तक लोग मरते रहेंगे? यह अकस्मात हादसों का सिलसिला आखिर कैसे थमेगा?

नोट: हम उनसे क्षमा चाहते है जिन्होंने इन हादसों में अपनों को खोया है | यह खबर पढ़ने के बाद उनके जख्म फिर से हरे हुए होंगे लेकिन वास्तव में हमारा मकसद आपके जख्मो को कुरेदना नही बल्कि उनसे सीख लेना है ताकि भविष्य में हादसों से ऐसे ही जख्म किसी और को न मिले |





loading...
Post a Comment Using Facebook