22 October 2015

अज्ञात व्यक्ति ने हाईकोर्ट को लिखा पत्र, कहा तुलाह पंचायत में बन्द करवाओ अवैध खनन

लडभड़ोल : लडभड़ोल तहसील के कुछ क्षेत्रों में ब्यास नदी में हो रहे अवैध खनन से लोग इस कदर परेशान है की अब वह हाइकोर्ट तक को दखल देने की गुहार लगाने को मज़बूर हो गए है|

पंजाब केसरी में छपी खबर के मुताबिक लडभड़ोल तहसील की तुलाह पंचायत के लोग ब्यास नही में दिन-दिहाड़े हो रहे अवैध खनन से खासे परेशान हो चुके है| ऐसे में लोगों ने उच्च न्यालय को पत्र लिख कर उन्हें इस मुसीबत से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई है| खास बात यह है की हाई कोर्ट को लिखे इस पत्र में किसी व्यक्ति का नाम तो नही लिखा है लेकिन पत्र की फोटोस्टेट डाक माध्यम से पत्रकारों को भेजकर इस मामले को उजागर करने को कहा गया है|

हाइकोर्ट को लिखे इस पत्र में कहा गया है की ब्यास नदी का सीना छलनी करने में अवैध खननधारी कोई कसर नही छोड़ रहे है जिसमें कुछ पंचायत प्रतिनधि भी पीछे नही है| एक पंचायत प्रतिनिधि का ट्रेक्टर व टिप्पर इस अवैध खनन में सलिप्त है| ब्यास नदी से दिन के समय घोड़ो में लाद कर रेत-बजरी सड़क पर पहुंचाकर डंप की जाती है और रात में टिप्पर के माध्यम से इसे सप्लाई करके हज़ारों के वारे-न्यारे हो रहे है| न तो प्रशासन इस खनन पर नुकेल कसने को तैयार है और न ही खनन विभाग कोई कारवाही करता है|

अवैध खनन की यह खबर अखबारों में छपने के बाद हालात ये हैं कि लडभड़ोल तहसील में अवैध खननधारियों की धड़कनें तेज हो गई हैं और वे बचाव के रास्ते तलाशने में जुटे हैं|





loading...
Post a Comment Using Facebook