22 October 2015

त्रैम्बली स्कूल में वार्षिकोत्सव 28 नवम्बर को, रजनी ठाकुर होंगी मुख्यतिथि

लडभड़ोल : लडभड़ोल तहसील की त्रैम्बली पंचायत के राजकीय उच्च पाठशाला त्रैम्बली में वार्षिकोत्सव 2016 का आयोजन 28 नवम्बर को किया जायेगा| इस कार्यक्रम में त्रैम्बली, खड़ीहार और तुलाह पंचायत की बीडीसी सदस्या रजनी ठाकुर मुख्यतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगी| एक तरफ जहाँ कार्यक्रम में मुख्यातिथि पाठशाला के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करेंगी तो वहीं दूसरी तरफ स्कूल के छात्र-छात्राएं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे|

त्रैम्बली विद्यालय के मुख्यध्यापक प्रकाश चंद ने इस समारोह में स्कूल प्रबंध समिति के सदस्य, स्थानीय पंचायत के सदस्यों को आमंत्रित किया है| मुख्याध्यापक प्रकाश चंद ने विद्यार्थियों के अविभावकों से इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित होने का आग्रह किया है।





loading...
Post a Comment Using Facebook