लडभड़ोल : लडभड़ोल तहसील की त्रैम्बली पंचायत के राजकीय उच्च पाठशाला त्रैम्बली में वार्षिकोत्सव 2016 का आयोजन 28 नवम्बर को किया जायेगा| इस कार्यक्रम में त्रैम्बली, खड़ीहार और तुलाह पंचायत की बीडीसी सदस्या रजनी ठाकुर मुख्यतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगी| एक तरफ जहाँ कार्यक्रम में मुख्यातिथि पाठशाला के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करेंगी तो वहीं दूसरी तरफ स्कूल के छात्र-छात्राएं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे|
त्रैम्बली विद्यालय के मुख्यध्यापक प्रकाश चंद ने इस समारोह में स्कूल प्रबंध समिति के सदस्य, स्थानीय पंचायत के सदस्यों को आमंत्रित किया है| मुख्याध्यापक प्रकाश चंद ने विद्यार्थियों के अविभावकों से इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित होने का आग्रह किया है।
22 October 2015
त्रैम्बली स्कूल में वार्षिकोत्सव 28 नवम्बर को, रजनी ठाकुर होंगी मुख्यतिथि
loading...
Post a Comment Using Facebook