लडभड़ोल : लडभड़ोल तहसील के खुड्डी के लिए कई प्रयासों के बाद मुश्किल से 3 महीने पहले शुरू हुई बस खुड्डी नही पहुँच रही है| विधायक ठाकुर गुलाब सिंह ने परिवहन मंत्री G S बाली को पत्र लिख कर इस बस को शुरू करवाया था| ये बस जोगिन्दरनगर से शुरू होकर मकरीड़ी-त्रेम्बली-मढ़-गोंथला-कोलंग-सपड़ोह से होते हुए आखिर में खुड्डी पंहुचती है| लेकिन सड़क की स्थिति बस चलने योग्य नही होने पर यह गोंथला तक ही पहुँच रही थी| संचालन न होने से इसकी सेवा का लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।
लेकिन अब यह बस गोंथला तक सड़क बस चलने योग्य होने के बावजूत बस सिर्फ मढ़ तक ही पहुँच रही है| इसका कारण सड़क की खराब हालत नही है बल्कि कुछ और ही है |
हमारे हाथ एक ऐसा पत्र लगा है जिसमे गोंथला तक सड़क बस चलने योग्य होने के बावजूत वहां बस न पहुँचने का कारण बताया गया है | इतनी कठिनाइयों के साथ शुरू हुई बस में चालक व परिचालक से गोंथला गाँव में गाली गलौच का मामला सामने आया है|
25 अक्तूबर 2016 को बस चालक व परिचालक ने हिमाचल पथ परिवहन निगम बैजनाथ के क्षेत्रीय प्रंबंधक को एक पत्र लिखा है| पत्र के अनुसार जोगिन्दरनगर से खुड्डी जाने वाली बस जब गोंथला गाँव पहुंची तो वहां सड़क पर पहले से एक गाडी खड़ी थी| गाडी के चालक में उनके साथ काफी गाली-गलौच और बतमीजी की व उन्हें वाहन बस भी मोड़ने नही दी| गाडी के चालक ने उनसे बस को खुड्डी ले जाने को कहा लेकिन खुड्डी तक सड़क ही खस्ता हालत होने पर बस खुड्डी नही ले जाई जा सकती थी| बस चालक ने पत्र में आरोप लगाया की गाडी का चालक गोंथला से गाडी की छत पर सवारियां भरकर जोगिन्दरनगर लाता है इसलिए वह बस को वहा खड़ी नही होने दे रहा है| चालक ने लिखा की अगर वहाँ पर बस का कोई नुकसान होता है तो चालक व परिचालक जिम्मेवार नही होंगे|
क्षेत्रीय प्रंबंधक को यह पत्र मिलते ही तुरंत प्रभाव से बस को गोंथला जाने रोक दिया गया है और अब यह बस सर मढ़ तक ही जा पा रही है | संचालन न होने से लोगों को हर रोज मुश्किलो से दो-चार होना पड़ रहा है।
खुड्डी व कोलंग पंचायत में बस सुविधा शुरू होने पर गांववालों के लिए ये एक सपने का सच होने जैसा था। गाँव वाले कहते है की गांव तक बस पहुंचाने के लिए उहोने बहुत दर्द झेले है लेकिन अब निजी फायदे के लिए इस तरह के कार्य करने से हमारा विकास कभी नही हो पायेगा |
नोट : नीचे वह पत्र दिखाया गया है जो चालक ने हिमाचल पथ परिवहन निगम बैजनाथ के क्षेत्रीय प्रबन्ध को लिखा है |
चालक व परिचालक द्वारा लिखा गया पत्र
Post a Comment Using Facebook