जोगिंद्रनगर : गत रात्रि चौंतड़ा बाजार में एक नौजवान युवक 29 की तेजधार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है और इस कांड को लेकर बाजार के लोग भी स्तब्ध रह गए हैं। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि घायल युवक बाजार में रात्रि को कहराता रहा पर कोई भी उसकी आवाज नही सुन सका। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। अब तक किसी की हिरासत नहीं हो पाई है। हालांकि कुछ युवाओं से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चौंतड़ा के भडेहड़ गांव के युवक नेरश विष्ट(29) बीड चौगान में पैरगलाइडिंग प्रतियोगिता के समापन के उपरांत अपने घर जा रहा था । उसे अकेला देखकर कुछ अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियार से वार कर घायल कर दिया। जिसके उपरांत वह उठकर लगभग 20 मीटर दूर पहुंचा और वहीं पर गिर गया। माना जा रहा है कि नरेश कुमार पर यह हमला रात लगभग साढ़े आठ बजे हुआ। जिसके उपरांत गांव के किसी युवक ने घायल नरेश विष्ट की सूचना 108 ऐबुलेंस की दी है। जिस पर सवा 9 बजे के करीब 108 मौका पर पहुच गई थी तब तक सड़क पर घायल नरेश विष्ट सड़क पर तडफ़ता रहा।
एंम्बुलेंस से घालय नरेश कुमार को प्राथमिक उपचार मुहैया करवाने के बाद सिविल अस्पताल बैजनाथ ले जाया गया और वहां पहुचते ही दम तोड़ दिया। सिविल अस्पताल बैजनाथ के चिकित्सकों ने नरेश विष्ट को मृत घोषित कर दिया और मामले की सूचना घट्टा पुलिस को दी। जिस पर घट्टा पुलिस का एक दल एएसआई रणजीत सिंह की अगुवाई में बैजनाथ रवाना हुआ और एक दल चौंतड़ा पहुचां था और घटनास्थल से जानकारी हासिल की। चौंतड़ा बाजार में दो स्थानों में एक बस स्टाप के पास सड़क पर तथा वहां से लगभग 20 मीटर की दूरी पर एक सार्वजनिक नल के पास साढिय़ों पर बहे खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस ने दोनों स्थानों से ब्लड के सैम्पल ले लिए हंै।
मामले की छानबीन को लेकर डीएसपी अनिल जोल्टा पधर जोन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। डीएसपी ने चौंतड़ा बाजार में वारदात स्थल के पास स्थित दुकानदारों से भी घटना को लेकर पूछताछ की है। मृतक नरेश कुमार का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल बैजनाथ में नहीं हो पाया है। जिस कारण पुलिस नरेश के शव को पोस्टमाटर्म के लिए टांड़ा मेडिकल कालेज ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार नरेश विष्ट अपने तीन भाईयों में सबसे छोटा था और पैरागलाइडिंग व्यवसाय से जुडकर अपने परिवार का पालनपोषण कर रहा था और गत वर्ष ही उसकी शादी हुई थी। नरेश विष्ट पर हमले व मृत्यु का समाचार सुबह ही पूरे क्षेत्र में फैल गया।
मामला की छानबीन के लिए पुलिस थाना प्रभारी संजीव कुमार,सब इंस्पेक्टर प्रताप जरयाल,घट्टा पुलिस प्रभारी रणजीत सिंह ने वारदात स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने के लिए पड़ताल की और गहनता से छानबीन कर रही है। मामले की जांच व हमलावरों को पकडऩे के लिए फिलहाल कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर दो जगहों पर खून गिरा हुआ पाया गया है । जिसके नमूने इक्कठे कर जांच के लिए भेजे जा रहे हंै और मृतक के शरीर पर दो तीन जगह पर घाव है पुलिस गहनता से मामले की छानबीन कर रही है ताकि घटना की सही जानकारी व हथियार आदि को बरामद हो सके । वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधिकारी भी इस कांड को लेकर छानबीन में जुटे है।
वारदात स्थल पर पुलिस ने दुकानदारों के पास सीसी टी.वी.खगांलने की कोशिश परन्तु बाजार में घटनास्थल के पास कोई भी सीसी टी.वी. न होने से पुलिस फिलहाल दोषियों तक पहुचने से दूर है। पुलिस ने रात्रि कोबाजार में खुली कुछ दुकान दारों से भी जानकारी हासिल करने का प्रयास किया है परन्तु अधिकतर दुकानदारों ने इस घटना अनभिज्ञता जताई है। हैरानी कि बात यह है कि रात 9 बजे के करीब चौंतड़ा बाजार में यह घटना घटित हुई और मौके पर 108 एम्बुलेंस भी पहुंची। जिसमें घायल का प्राथमिक उपचार भी हुआ परन्तु उसके बावजूद भी पुलिस ने इस घटना की कोई सूचना ही नही दी है।
पुलिस को सिविल अस्पताल बैजनाथ के चिकित्सकों ने जानकारी दी थी। जाहिर है कि घट्टा पुलिस चौकी में जो लैंड लाईन फोन है वह डब्लू एलएल सेवा का फोन है जिस कारण यह फोन सिगनल अभाव में मिलता ही नहीं है। जिससे पुलिस को किसी भी अप्रिय घटना या वारदात की सूचना एकदम नही मिल पाती है।
22 October 2015
चौन्तड़ा में अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियार से की 29 वर्षीय युवक की हत्या
loading...
Post a Comment Using Facebook