लडभड़ोल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जैसे ही देश में 500 व 1000 के नोट बंद करने की घोषणा की लडभड़ोल तहसील में भी हड़कंप मच गया। इसका असर लडभड़ोल बाजार में भी देखने को मिला। लोग प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐतिहासिक फैसले के बारे चर्चा करते रहे। अधिकतर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है | लडभड़ोल में दुकानदारों ने ग्राहकों से 500 व 1000 के नोट लेने से इनकार कर दिया। । कई दुकानों में नोटों की लेकर विवाद की स्थिति भी बनी।
लडभड़ोल में देर शाम तक दुकानदारों व ग्राहकों के बीच छुटपुट कहासुनी की खबरें भी आती रहीं। वहीं, एटीएम बंद होने के कारण लोगों मे अपने पैसे को लेकर चिंता भी साफ दिखाई दी। अब लडभड़ोल वासियों को बैंक खुलने और नए नोटों को लेने की जल्दी लगी है, ताकि ज़िन्दगी फिर से पटरी पर आकर उसी रफ्तार से दौड़े।
22 October 2015
लडभड़ोल में 500 व 1000 रुपये के नोट न लेने पर हुई समस्या, छुटपुट कहासुनी की खबरें भी
loading...
Post a Comment Using Facebook