लडभड़ोल : संसदीय क्षेत्र मंडी की 157 सड़कों व चार पुलों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। करीब 500 करोड़ की लागत से बनने वाली इन सड़कों की डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडी से दिल्ली पंहुचते ही तमाम रुके हुए प्रोजेक्टों की जानकारी ली थी और जल्द से जल्द रिपोर्ट भेजने के लिए कहा था | खास बात यह है की केंद्र सरकार को भेजी गयी इन 157 सड़कों की सूची में लडभड़ोल तहसील की कुछ सड़कों भी शामिल है | अगर केंद्र सरकार से इन सड़कों को मंजूरी मिल जाती है तो एक साल के अंदर इन सड़कों को पक्का कर दिया जायेगा |
लडभड़ोल तहसील की ये सड़कें शामिल है सूची में :-
सांडा से माकन सड़क 3.950 किलोमीटर,
बलौटू से गवैला सड़क 3.500 किलोमीटर,
भरडौन से गंगोटी 6.800 किलोमीटर,
चघेहड़ से बनगोटा 1.150 किलोमीटर
गंगोटी से निहारकलान तीन किलोमीटर
लडभड़ोल की ये सभी सड़के अभी तक कच्ची है और इन में अभी तक एक बार भी तारकोल नही बिछाया गया है | बरसात में ये सड़के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती है | सड़क पर हर जगह छोटे और बड़े गड्ढे पड़ जाते है जिसके कारण सड़क पर चलने वाले वाहन को चलाना आसान नहीं होता | जाहिर है अगर केंद्र सरकार इन सड़कों को मंजूरी दे देती है तो इन गाँव के लोगों के लिए राहत की खबर होगी | |
22 October 2015
लडभड़ोल तहसील की ये सभी कच्ची सड़कें एक साल के अंदर हो सकती है पक्की !
loading...
Post a Comment Using Facebook