लडभड़ोल: भ्रां गांव में आयोजित की गयी पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता भारी अनियमिताओं और गड़बड़ियों के बीच सम्पन हो गयी | प्रतियोगिता के फाइनल मैच में घटोड़ ने भ्रां की टीम को हराकर लगातार दूसरी बार ख़िताब पर कब्जा किया |
प्रतियोगिता के समापन समारोह के लिए ग्राम पंचायत ऊटपुर के उप-प्रधान श्री कल्याण सिंह बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए | उन्होंने कमेटी के लिए 1500 रूपए व्यक्तिगत रूप से दान दिए |
सोमवार को सम्पन हुई इस क्रिकेट प्रतियोगिता में भारी गड़बड़ी और अंनियमिताए देखने को मिली | इससे दूर से आये खिलाडी व स्थानीय दर्शक बहुत परेशान हुए |
कैसे हुई गड़बड़ी
सोमवार को फाइनल समेत सभी मैच आयोजित होने थे | सेमीफाइनल में पांच टीमें आमने सामने थी | कमेटी ने पांच टीमें होने पर कुछ विवादास्पद निर्णय लेते हुए भ्रां टीम को बिना कोई मैच खेले सीधे फाइनल में प्रवेश दिला दिया और बाकि बची चार टीमो के मैच कुछ इस तरह आपस में फिक्स कर दिए |
भ्रां (बिना कोई सेमीफाइनल मैच खेले सीधे फाइनल में )
बाबल vs घटोड़
ऊटपुर vs भ्रां (B)
बाबल और घटोड़ का मैच सुबह 9.30 शुरू होना था लेकिन बाबल टीम समय पर नही पहुँच पायी और कमेटी द्वारा उन्हें सीधे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया और घटोड़ टीम को विजेता घोषित कर दिया गया|
दूसरा मैच ऊटपुर और भ्रां (B) टीम के बीच खेल जाना था | दूसरा मैच शुरू होने से पहले बाबल टीम मैदान में पहुँच गयी और बाबल टीम के अधिकतम खिलाड़ियों को भ्रां टीम शामिल कर दिया गया | ऊटपुर टीम के खिलाड़ियों द्वारा बाबल टीम के खिलाडियों को भ्रां टीम में शामिल लिए जाने को लेकिन आपत्ति जताई गयी लेकिन कमेटी ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया की हमने कही पोस्टर पे नही लिखा की खिलाडी दूसरी टीम में नही खेल सकते |
नियमों के अनुसार यह एक गलत निर्णय था क्योंकि बाबल टीम प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी थी और उस टीम के खिलाडी दूसरी टीम में नही खेल सकते थे | लेकिन भ्रां क्रिकेट कमेटी ने सारे नियमो को ताक पर रखकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी बाबल के खिलाड़ियों को ऊटपुर के खिलाफ मैच खेलने की अनुमति दे दी |
ऊटपुर और भ्रां (B) के बीच मैच शुरू हुआ जिसमे भ्रां (B) (जिसमे बाबल के खिलाडी शामिल थे) ने ऊटपुर को हरा दिया और इस तरह ऊटपुर की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गयी|
आयोजन कमेटी द्वारा अगला मैच घटोड़ और भ्रां (B) के बीच करवाने का फैसला किया| भ्रां की एक टीम पहले ही बिना कोई सेमीफाइनल खेले सीधे फाइनल में प्रवेश कर चुकी थी|
इसके बाद असली विवाद शुरू हुआ | घटोड़ टीम किसी भी हाल में बाबल के खिलाड़ियों को भ्रां (B) टीम में शामिल नही होना देना चाहते थे | उन्होंने इसके लिए कमेटी के समक्ष आपत्ति दर्ज करवाई|
कमेटी ने पहले घटोड़ टीम के आपत्ति जताई जाने पर बाबल टीम के खिलाड़ियों को भ्रां (B) टीम से बाहर कर दिया |
यह भ्रां कमेटी द्वारा लिया गया एक और गलत निर्णय था क्योंकि उन्ही खिलाड़ियों को ऊटपुर टीम द्वारा आपत्ति जताए जाने के बावजूत मैच खेलने की अनुमति दे दी गयी थी लेकिन घटोड़ टीम द्वारा आपत्ति जताए जाने पर उन्हें भ्रां टीम से बाहर कर दिया गया | भ्रां क्रिकेट कमेटी द्वारा लिए जा रहे निर्णय समझ से परे थे|
बाबल के खिलाड़ियों को बाहर लिए जाने के खिलाफ ऊटपुर टीम के कप्तान ने फिर से कमेटी के सामने आवाज़ उठायी की ऊटपुर के खिलाफ मैच में बाबल के खिलाड़ियों को क्यों अनुमति दी गयी और घटोड़ के खिलाफ उन्ही खिलाड़ियों को क्यों बाहर निकाल दिया गया|
मैदान में भारी ड्रामा चल रहा था | मैच रुके हुए एक घण्टा हो चुका था | मैच देखने आये दर्शक परेशान हो रहे थे | घटोड़ और भ्रां कमेटी के बीच जुबानी जंग चल रही थी | इसी बीच ऊटपुर टीम के आपत्ति जताए जाने को लेकर भ्रां ने फिर से बाबल के खिलाडियों को घटोड़ के खिलाफ मैच खेलने की अनुमति दे दी|
पल पल बदलते कमेटी के फैसलों से वहां मौजूद हर क्रिकेट प्रेमी हैरान थाl भ्रां में पहले ऐसा कभी नही हुआ था , और वहां पुरे अनुशासन के साथ प्रतियोगिता का आयोजन होता था लेकिन इस बार हालात बिलकुल अलग थे|
कई घण्टे तक चले इस ड्रामे के बाद भ्रां क्रिकेट कमेटी ने घटोड़ की टीम को भी प्रतियोगिता से बाहर करने की चेतावनी दे दी क्योंकि भ्रां की टीम हर हाल में बाबल के खिलाडियों को भ्रां टीम में खिलाना चाहती थी | इस चेतावनी के बाद घटोड़ टीम खेलने को राज़ी हो गयी|
घटोड़ और भ्रां के बीच हुए मैच में बाबल के खिलाडी होने के बावजूत भ्रां (B) टीम को हार का सामना करना पड़ा और घटोड़ ने मैच जीतने के बाद सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया जहाँ पहले ही भ्रां की एक टीम पहुंच चुकी थी|
फाइनल मुबाकले में घटोड़ ने भ्रां को 96 रनों का लक्ष्य दिया था | भ्रां टीम तमाम हथकंडे बनाने के बाद भी सिर्फ 82 रन ही बना पायी | और घटोड़ ने दूसरी बार ख़िताब आपने नाम किया|
फाइनल में मैन ऑफ़ द मैच घटोड़ टीम के अक्षय बने जिन्होंने 26 रन बनाए व मैन ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड घटोड़ टीम के कप्तान हैप्पी राणा को दिया गया जिन्होंने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया|
भ्रां में इस क्रिकेट प्रतियोगिता का यह तीसरा आयोजन था | पहले कभी भी इतनी बुरी व्यवस्था देखने को नही मिली थी | अपने कठोर नियमों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले भ्रां गांव में इस तरह के आयोजन चिंता का विषय है | इतनी दूर दूर से आने वाले खिलाड़ियों के साथ इस तरह की ज्यादती से यह तो साफ़ है की भ्रां गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का यह अंतिम आयोजन था|
मैच के दौरान बाबल के खिलाड़ियों का विरोध करते हुए घटोड़ के खिलाडी
अपना विरोध दर्ज करवाते ऊटपुर टीम के खिलाडी
मैच में चल रहा ड्रामा
मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड लेते घटोड़ के कप्तान हैप्पी राणा
विजेता टीम को ट्रॉफी देते मुख्यतिथि व उप-प्रधान कल्याण सिंह
Post a Comment Using Facebook