ऊटपुर: घटोड़ गांव में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए ऊटपुर और सांढा के बीच मैच खेल गया | ऊटपुर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 74 रन बनाये थे | ऊटपुर की तरफ से शशि राणा ने शानदार खेल दिखाते हुए 1 छक्के की मदद से 21 रनों का योगदान दिया | शशि राणा ने मैदान के चारो तरफ शॉट खेले |
लगभग 15 सालो के बाद ऊटपुर टीम में वापस कर रहे शशि राणा से इतनी जबरदस्त वापसी की उम्मीद किसी को नही थी | शशि ऐसे समय मैदान में उतरे थे जब ऊटपुर टीम के 18 रनों पर तीन विकेट गिर गए थे | अपनी इस विस्फोटक पारी की बदौलत ही शशि राणा ऊटपुर का स्कोर 74 रनों तक ले जा सके |
जबाब में सांढा की टीम कुछ खास नही कर पायी और सिर्फ 60 रन बनाकर पूरी टीम आल आउट हो गयी | शशि राणा को शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिया गया |
मैच के बाद जब शशि राणा से बात की गयी तो उन्होंने कहा की वह इस दिन का 15 सालों से इंतज़ार कर रहे थे | वह कई सालो से ऊटपुर टीम में वापसी करने की कोशिश में लगे थे लेकिन सफल नही हो रहे थे |लेकिन अब वह वापसी से खुश है और आगे भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे |
लडभड़ोल – लडभड़ोल के तुलाह गांव में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है। उपरोक्त मार्ग पर विभाग ने करीब दो वर्ष पहले खुदाई की थी, जिससे साथ लगते मकानों के गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है। लडभड़ोल के तुलाह गांव के निवासी सुरेंद्र कुमार के मकान को खतरा पैदा हो गया है। पवन का मकान खड्ड के किनारे होने से जहां यह परिवार खतरे के साए में जीवनयापन कर रहा है, वहीं दूसरी ओर सड़क से ऊपर बने घरों व खेतों का पानी सड़क के किनारे नाली न बनने के कारण पवन कुमार के घर व उसकी जमीन पर गिरता है, जिस कारण उसकी उपजाऊ भूमि जगह-जगह से धंस गई है और मकान को भी खतरा पैदा हो गया है। पवन कुमार इस बारे में दारपा पंचायत प्रधान को कई बार अवगत करवा चुका है। वहीं इस बाबत पवन कुमार की पत्नी उर्मिला देवी ने तहसीलदार सरकाघाट को अपना दुखड़ा सुनाया। जिस पर तहसीलदार ने तुरंत स्थानीय पंचायत व पटवारी को मौके का जायजा लेने के आदेश दिए हैं। उर्मिला देवी ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि बरसात से पहले सड़क के किनारे पक्की नाली बनाई जाएं।
http://www.jagran.com/himachal-pradesh/hamirpur-hp-13953433.html
http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-14436079.html
http://www.divyahimachal.com/2016/07/%E0%A4%AC%E0%A4%B0%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A4-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%80-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%AE%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%96%E0%A4%A4/
मैन ऑफ़ द मैच वरुण राणा
पत्रकारों को संबोधित करते हुए अंकु ठाकुर जिन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करके ऊटपुर को मैच जिताया
Post a Comment Using Facebook