22 October 2015

ऊटपुर पंचायत ने एक दिन में शुरू करवाई माकन गाँव के लिए कई महीनो से बन्द पड़ी बस सेवा

लडभड़ोल : लडभड़ोल तहसील के ऊटपुर पंचायत के माकन गाँव के लिए 4 महीने बाद फिर से बस सेवा वीरवार को फिर से शुरू हो गई है। इससे माकन व लंघा के ग्रामीणों का आना-जाना एक बार फिर आसान हो जायेगा | बरसात के कारण सांढा से माकन सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिस कारण बस सिर्फ सांढा तक ही जाती थी | बस न पहुँचने से माकन -लंघा के लोगों को सांढा आकर बस लेनी पड़ती थी इसलिए इन गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब बस सेवा फिर से शुरू होने से इन ग्रामीणों का सफर आसान हो जायेगा ।

बता दें की ग्राम पंचायत ऊटपुर की प्रधान चन्द्रेश कुमारी व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने बस सेवा दुबारा शुरू करने को लेकर वीरवार को लोक निर्माण विभाग के लडभड़ोल कार्यालय में ज्ञापन सौंपा था | जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने सांढा-माकन सड़क की स्थिति बस चलने योग्य होने पर बस चलाने के लिए NOC जारी कर दी | उसके बाद उस NOC को बैजनाथ को HRTC के क्षेत्रीय प्रबंधक के दफ्तर में जमा करवाया गया| NOC पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक ने वीरवार को ही बस चालक को बस माकन तक ले जाने के आदेश जारी कर दिए | वीरवार शाम को ही बस 4 महीने बाद फिर से माकन पंहुच गयी | बस सेवा शुरू होने से माकन क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना हुआ है।

Posted by Binu Rangra (माकन )
+919915427092





loading...
Post a Comment Using Facebook