लडभड़ोल : रविवार को लडभड़ोल के ऊटपुर में हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में भराड़पट्ट ने मेजबान ऊटपुर को 3-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली | 5 सेट तक चले फाइनल मुकाबले के पांचवे व अंतिम सेट में भराड़पट्ट ने 25 - 22 से हराकर रोमांचक जीत हासिल की | भराड़पट्ट टीम को ट्रॉफी के साथ 3100/ रुपये इनाम में दिए गए |
इस प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया| जिसमे जोगिन्दरनगर,कुटला, भ्रां, भराड़पट्ट,बनांदर व मेजबान ऊटपुर सहित कई अन्य टीमें भी शामिल हुई | पिछली ट्रॉफी की विजेता कुटला टीम इस बार यह ख़िताब जीतने से चूक गयी| कुटला टीम सेमीफाइनल मुकाबले में ऊटपुर से हारकर इस प्रतियोगिता से बाहर हो गयी थी |
इस प्रतियोगिता से पहले ऊटपुर टीम से काफी उम्मीदें लगाई जा रही थीं | लेकिन ऊटपुर टीम ने अपना खराब प्रदर्शन जारी रखते हुए फिर से कोई कमाल नही दिखाया | बहरहाल ऊटपुर के खिलाड़ियों ने फाइनल में शानदार खेल दिखाया तथा लोगों ने इस रोमांचक मैच का पूरा मज़ा लिया | लेकिन शानदार प्रदर्शन के बावजूत ऊटपुर टीम को फिर से अपने ही मैदान पर हार का सामना करना पड़ा |
बता दे की ऊटपुर टीम की इसी साल अपने ही होम ग्रॉउंड पर यह लगातार दूसरीं हार है | मार्च में हुई प्रतियोगिता में भी ऊटपुर टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था | तब 200 साल के इतिहास में पहली बार ऊटपुर की अपने होम ग्राउंड पर हार हुई थी |
दूसरी तरफ ऊटपुर की वरुण और रजत स्टारर टीम अपना खाता भी नही खोल पायी और दोनों टीमो को पहले ही मैच में हार का सामना करके बाहर होना पड़ा | ऊटपुर की अन्य टीमों के कप्तान वरुण और रजत ज़रा भी फॉर्म में नही दिखे |
वही ऊटपुर वॉलीबॉल असोसिएशन के अध्यक्ष श्री शक्तिमान ने ऊटपुर टीम को इस हार पर खिलाडियों को जमकर फटकार लगाई | उन्होंने कहा की खिलाडियों की खेलने के लिए पूरी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई गयी है | बावजूत इसके ट्रॉफी न जितना बेहद शर्मनाक व निंदनीय है |
श्री शक्तिमान ने इस हार की जाँच करने के लिए 5 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है | यह कमेटी 15 दिन के अंदर श्री शक्तिमान की अपनी रिपोर्ट सौंपेगी | वही इस हार के बाद कुछ खिलाड़ियों पर गाज गिरना तय है | जिन्हें भविष्य में होने वाली खेलों से बाहर किया जा सकता है |
भराड़पट्ट के युवा खिलाडियों द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया | जीत के बाद भराड़पट्ट के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया | कुछ खिलाड़ियों के मस्ती करते हुए फोटो भी फेसबुक पर अपलोड हुए है | ऊटपुर वॉलीबॉल असोसिएशन के अध्यक्ष श्री शक्तिमान ने ऊटपुर में पधारने के लिए सभी टीमों का धन्यवाद किया गया जिनकी वजह से इस शानदार ट्रॉफी का आयोजन किया जा सका|
DISCLAIMER: वॉलीबॉल प्रतियोगिता की इस खबर को सिर्फ मनोरंजन के लिए हल्के-फुल्के अंदाज में लिखा गया है। इसे लिखने का मकसद किसी की छवि या भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है। उम्मीद है इसे इसी रूप में पढ़ा जाएगा।
22 October 2015
भराड़पट्ट के युवा खिलाडियों ने मेजबान ऊटपुर को हराकर जीती वॉलीबॉल प्रतियोगिता
loading...
Post a Comment Using Facebook