लडभड़ोल : तीन दिवसीय लडभडोल खण्ड की अंडर -14 छात्राओं की खेल कूद प्रतियोगिताएं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़पटृ में आयोजित की गई। समापन समारोह की अध्यक्षता श्री प्रकाश राणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभ कामनाएं दी व बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अपनी निधि से 11000/- रूपये देने की घोषणा की। इसके आलावा निर्माणाधीन कमरों के लिए दो लाख रूपये देने तथा बच्चों के बैठने की व्यवस्था के लिए 25000 रूपये देने की घोषणा की।
बालीबाल में खुड्डी बना विजेता
इन प्रतियोगिताओं में बालीबाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुड्डी विजेता व खडिहार उपविजेता, बैडमिंटन में राजकीय उच्च पाठशाला बाग पण्डोल विजेता व पण्डोल उपविजेता, खो-खो में राजकीय उच्च पाठशाला बाग पण्डोल विजेता व पंजालग उपविजेता तथा कबडडी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लांगणा विजेता व करसाल स्कूल उपविजेता बने।
यह भी बने विजेता
योगा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उटपुर विजेता व सिमस उपविजेता रहा व शतरंज में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड भडोल विजेता व पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल लडभड़ोल उपविजेता रहा। मार्च पास्ट की ट्राफी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़पटृ स्कूल को मिली। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भराड़पटृ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला विजेता तथा बाग पण्डोल स्कूल उपविजेता रहा।
188 छात्राओं ने लिया भाग
इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में 15 पाठशालाओं के 188 छात्राओं ने भाग लिया व आल राउड बैस्ट की ट्राफी बाग पण्डोल को व अनुशासन की ट्राफी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराडपटृ को प्राप्त हुई। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, महिला मण्डल व स्कूल स्टाफ उपस्थित था।
लडभड़ोल क्षेत्र में आज इनका जन्मदिन है। देखने के लिए नीचे क्लिक करें।
👉
22 October 2015
अंडर -14 छात्राओं की खेल कूद प्रतियोगिताएं भराड़पटृ में संपन्न, प्रकाश राणा ने की शिरकत
loading...
Post a Comment Using Facebook