22 October 2015

GSSS भराड़पट्ट में युवा सांसद प्रतियोगिता आयोजित, 13 स्कूलों के 300 छात्रों ने लिया भाग

लडभड़ोल : शिक्षा खंड लडभड़ोल के विभिन्न स्कूलों की खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन खंड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़पट्ट परिसर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश चंद द्वारा की गई।

300 से अधिक छात्रों ने लिया भाग
इस प्रतियोगिता में खंड के 13 स्कूलों के लगभग तीन सौ से अधिक युवा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सभी स्कूलों के युवा सांसदों द्वारा वाद-विवाद, रक्षा, सुरक्षा, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ अदि कई मुद्दों पर चर्चा की तथा कई महत्वपूर्ण बिल पास कियेें।

लडभड़ोल स्कूल बना विजेता
प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल के युवा सांसदों ने जहां अन्य स्कूलों को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोलवां दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्मिक पाठशाला पंडोल के युवा सांसदों ने तीसरा स्थान हांसिल किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों का स्टाफ वर्ग भी मौजूद रहा। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रधानाचार्य रमेश चंद ने जहां सभी स्कूलों के युवा सांसदों व शिक्षक वर्ग का धन्यवाद किया।

अब जोगेंदरनगर में होगी अग्लो प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता में प्रथम लडभड़ोल स्कूल के प्रधानाचार्य वासूदेव जसवाल ने प्रथम रहे युवा सांसदों को अगली प्रतियोगिता के लिये और अच्छी तरह से तैयारी करने के लिये प्रेरित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवा सांसदों की मंडल स्तरीय प्रतियोगिता जोगेंदर नगर की राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित होगी। फोटो में युवा सांसद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल के युवा सांसद प्रधानाचार्य के साथ ।

देखें वीडियो :





loading...
Post a Comment Using Facebook