22 October 2015

उडी आतंकी हमले में घायल हुए बोहल गांव के सैनिक जसवंत सिंह की हालत में हो रहा सुधार

लडभड़ोल : जम्मू-कश्मीर के उड़ी स्थित सैन्य मुख्यालय में आतंकी हमले में घायल हुए लडभड़ोल तहसील की मतेहड़ पंचायत के बोहल गांव के हवलदार जसवंत सिंह की परिजनों से बात हो गई है। फ़ोन के माध्यम से सेना के उधमपुर कमान अस्पताल में दाखिल जसवंत से बात होने के बाद परिजनों ने रहत की साँस ली है तो वही उनकी चिंता भी अब काफी कम हो गई है।

इससे पहले परिजन चार दिन से समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों पर जसवंत का हाल जानने के लिए नजरें टिकाए हुए थे।जसवंत की भाभी कुसमा देवी ने बताया कि बुधवार को जसवंत की परिजनों से बात हुई।

उन्होंने बताया कि जसवंत सिंह के बाजू व टांग पर हमले के दौरान गहरे जख्म आए हैं। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन जख्म भरने में अभी समय लगेगा।

घायल सैनिक जसवंत सिंह उड़ी सैन्य मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले में घायल हुआ था। जसवंत से बात होने पर पत्नी शाबनी देवी व बेटी अंशिता व तनवी भी खुश दिखीं। जबकि बुजुर्ग पिता जय सिंह व माता सूती देवी के मन में भी बेटे के स्वास्थ्य की चिंता दूर हो गई।





loading...
Post a Comment Using Facebook