लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र में सोमवार को दो विभिन्न आग की घटनाओं में एक महिला तथा एक बच्ची घायल हो गयी है। इन दोनों अलग-अलग घटनाओं में एक 11 वर्षीय बालिका और एक महिला के झुलसने का समाचार मिला है। दोनों घटनाएं सोमवार सुबह दर्ज की गई है।
जमथला में महिला पर गिरी उबलती दाल
लड़भड़ोल.कॉम को प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना में भड़ोल पंचायत के गांव जमथला निवासी सीमा देवी 30 वर्ष पत्नि अशोक कुमार सोमवार सुबह अपनी रसोई में खाना बना रही थी तो अचानक कुकर के फटने से कुकर में उबलती दाल सीमा की आंखों और चेहरे पर गिरने से उसकी दोनों आँखें झुलस गई। हादसे के बाद महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से लड़भड़ोल अस्पताल लाया गया।
मोरतन में बच्ची झुलसी
दूसरी घटना में दलेड़ पंचायत के गांव मोरतन निवासी आरुशी 11 वर्ष स्पुत्री बलबीर सोमवार सुबह चुल्हे के पास बैठी थी तो अचानक उसकी कमीज में आग लग गई जिससे बच्ची की कमर और कुल्हे झुलस गए। उपचार के लिये परिजनों द्वारा महिला और बच्ची को लडभड़ोल के सामुदायिक स्वासथ्य केंद्र लाया गया जहां पर मौजूद डाक्टर रोहित चौहान ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पालमपुर के अस्पताल के लिये रैफर कर दिया।
पालमपुर में चल रहा उपचार
डाक्टर रोहित चौहान ने बताया कि आग से आरुशी के कुल्हे व कमर झुलसी है जो कि 12 से 15 प्रतिशत है जबकि सीमा देवी की दोनों आखें झुलसी और हल्का सा चेहरा भी झुलसा है। उन्होने बताया कि महिला और बच्ची दोनों को पालमपुर के सिविल अस्पताल के लिये रैफर किया गया है। महिला और बच्ची दोनों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से पायलट सुनील कुमार व इएमटी जालपा द्वारा पालमपुर के अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर दोनो उपचाराधीन हैं।
22 October 2015
जमथला में कूकर फटने से महिला पर गिरी उबलती दाल, मोरतन में आग से बच्ची झुलसी, दोनों रेफर
loading...
Post a Comment Using Facebook