लडभड़ोल : वर्तमान समय में बढ़ती महंगाई में गरीबी से परेशान लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। वहीं अगर किसी गरीब के बेटे को जानलेवा रोग लग जाए तो वह परिवार पूरी तरह तबाही की तरफ चल पड़ता है। लडभड़ोल के पास खडिहार पंचायत के डोल गांव का रहने वाला दूनी चंद भी ऐसी ही एक अनहोनी का शिकार हो गया है। जिसकी दोनों किडनियां फेल होने के कारण उसकी जिंदगी मौत के किनारे खड़ी है और उसके परिवार को उम्मीद है कि कोई फरिश्ता आकर उनकी मदद करेगा।
दोनों किडनियां हो चुकी है फेल
डोल के 46 वर्षीय दुनी चंद की दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं और उसे इस गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 65 किलोमीटर का फासला तय करना पड़ रहा है। दुनी चंद कभी जगरातों में भजन मंडल के साथ दूसरों के लिए जयकारे लगाते थे और अब अपने दुख से दुखी हैं। दुखों का पहाड़ भी ऐसा टुटा कि घर चलाने वाला खुद बिस्तर पर हैं और अपने इलाज के लिए भी दूसरों के सामने हाथ फैलाने को मज़बूर है। दुनी चंद की दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं तथा जिंदगी डायलिसिस के सहारे चल रही है। हर सप्ताह 2 बार डायलिसिस करवान पड़ रहा है। डायलिसिस की सुविधा जोगिद्रनगर में न होने के कारण हर हफ्ते दो बार लगभग 55 से 50 किलोमीटर दूर पालमपुर अस्पताल जाते हैं।
बूढी मां और पत्नी कर रही गुज़ारा
सरकार की हिमफ़ेयर योजना का कार्ड हाल ही में बनाया है, लेकिन कुछ दवाइयां और इंजैक्शन ऐसे हैं जो बाहर से खुद खरीदने पड़ते हैं। हर सप्ताह घर से दो बार 55 किलोमीटर दूर पालमपुर तक जाने और दवाइयों के खर्च उठाने के लिए दुनो चंद के पास पैसे नहीं हैं और ऊपर से 2 बच्चों की परवरिश और पढ़ाई का खर्च। बूढ़ी मां और पत्नी मनरेगा में काम कर जैसे-तैसे घर खर्च के लिए पैसे कमा रहे हैं। लेकिन इससे भी घर चलाना मुश्किल हो रहा है। कभी कोई रिश्तेदार मदद करता है तो कभी-कभी कोई और , लेकिन यह काफी नहीं है।
बाथरूम तक जाना अब एक चुनौती
दूनी चंद बताते हैं कि उन्होंने कभी शराब, मांस, बीड़ी सिगरेट का सेवन नहीं किया। करीब डेढ़ साल से उन्हें दिक्कत आना शुरू हुई। दिल्ली ऐम्स में चेकअप भी करवाते रहे, लेकिन पिछले 6 माह से वह पूरी तरह से डायलिसिस पर हैं। सप्ताह में 2 बार घर से पालमपुर जाते हैं। बच्चों की पढ़ाई का खर्च और उनकी परवरिश भी करनी है। बाथरूम तक जाना अब एक चुनौती बन चुका है। उन्होंने दानी सज्जनों से मदद की गुहार लगाई है।
मदद करें
दूनी चंद ने बताया कि गरीबी ज्यादा होने के कारण उसका पूरा परिवार नरक जैसी जिंदगी व्यतीत कर रहा है। वह चाहते है कि कोई फरिश्ता आए उनकी जान को बचा दें। हर तरफ से निराश इस परिवार ने दानी सज्जनों को विनती की है कि +919817161990 नंबर पर संपर्क करके उनकी मदद की जाए जिससे एक परिवार उजड़ने से बच जाए।
यदि आप मदद करना चाहते है तो इस नंबर पर अपनी तरफ से कुछ पैसा इस खाते में भेज सकते है।
Duni chand
A/c No-0375000109277492
IFSC-PUNB0274700
Branch- Neri Langna
22 October 2015
46 वर्षीय दूनी चंद की दोनों किडनियां फेल, किसी फरिश्ते की राह देख रहा है परिवार, मदद करें
loading...
Post a Comment Using Facebook