लडभड़ोल : लडभड़ोल के प्रसिद्ध विशुद्धा पब्लिक स्कूल का नाम बदल गया है। विशुद्धा स्कूल का नाम अब पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रखा गया है। यह स्कूल पिछले वर्ष नई मैनेजमेंट द्वारा किये गए अधिग्रहण से चर्चा में आया था । इस स्कूल को नई मैनेजमेंट द्वारा अधिग्रहण तो कर लिया गया था लेकिन स्कूल का नाम नहीं बदला गया था।
डेढ़ वर्ष की कागजी कार्यवाही की बाद बदला नाम
अधिग्रहण के बाद से ही स्कूल का नाम बदलने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन कागजी कार्यवाही में देरी होने से पिछले सत्र में स्कूल का नाम नहीं बदला जा सका था। लगभग डेढ़ वर्ष की कागजी कार्यवाही के बाद आखिरकार इस स्कूल का नाम बदलकर पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कर दिया गया है। अब भविष्य में इस स्कूल को नए नाम से जाना जायेगा।
10वी कक्षा तक CBSE करना लक्ष्य
स्कूल निर्देशक ठाकुर बलवंत सिंह ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र से इसका नाम विशुद्धा पब्लिक स्कूल से बदल कर पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (PINEGROVE INTERNATIONAL PUBLIC SCHOOL) हो गया है। साथ ही ठाकुर बलवंत सिंह ने बताया कि अब उनकी निरन्तर कोशिश आने वाले समय मे जल्द से जल्द स्कूल को पूरी तरह 10वी कक्षा तक CBSE करना है जिसके लिए प्रक्रिया उन्होंने पहले से है जारी कर दी हैं।
उत्तम शिक्षा देना है लक्ष्य
बलवंत ठाकुर ने बताया की पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का एकमात्र लक्ष्य उत्तम शिक्षा देना है जिसकी तलाश में लोग अब तक अपने क्षेत्र को छोड़ बाहर जा रहे थे। लडभड़ोल क्षेत्र का निवासी होने के कारण वह लोगों के दर्द से वाकिफ है। इसलिए शिक्षा व्यवस्था को बदलने के लिए उन्होंने कदम उठाया है। गुणवत्ता की शिक्षा की दरकार ने यहां के लोगों को अपनी जड़ें छोडऩे के लिए मजबूर किया है। स्कूल की प्राथमिकता है की पालमपुर तथा बैजनाथ की तरह आधुनिक शिक्षा हमारे बच्चों को मिले ताकि पलायन बंद हो सके। ताकि पलायन बंद हो सके।
22 October 2015
लडभड़ोल के इस प्रसिद्ध स्कूल का नाम बदला, अब होगा पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल
loading...
Post a Comment Using Facebook